विदिशा। जनता कर्फ्यू के कारण विदिशा में पूरा शहर 12 घंटे बन्द रहा. जिला मुख्यालय से लेकर जिले के हर छोटे-छोटे कस्बों में बंद का असर देखा गया. वहीं विदिशा में लोग घरों में दुबके रहे. शाम पांच बजते ही लोगों ने ताली बजाकर पब्लिक सर्वेंट का शुक्रिया अदा किया.
शहर वासियों ने पूरी तरह बंद का समर्थन किया. वहीं अस्पताल, पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर पूरी तरह खुले रहे. लेकिन बाजार से लेकर मौहल्ले पूरी तरह सूने नजर आए. इसके अलावा जो बहुत ही जरूरत मंद थे, वो लोग घरों से बाहर निकलते नजर आए.
विदिशा तहसील नटेरन ,गंजबासौदा, सिरोंज, लटेरी, कुरवाई, पठारी, शमसाबाद, ग्यारसपुर तहसील भी पूरी तरह बंद रहे.