विदिशा। नटेरन तहसील के शमशाबाद गांव में एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही के चलते दो छात्राएं स्कूल में ही बंद होने के मामले में ABVP ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें सरकारी स्कूल में दो छात्राएं स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते अंदर क्लास में ही कैद हो गईं थी. शिक्षक स्कूल का ताला डालकर चले गए. कुछ देर बाद जब छात्राओं की रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो स्कूल का ताला तोड़कर बाहर निकाला गया. ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.