विदिशा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. लेकिन गांव के कुछ लोगों का कहना है. कि सर्दी- जुकाम सीजनल बीमारी है. लेकिन कोरोना जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है. मौसम बदलने के साथ शहर भर में ज्यादातर लोगों को सर्दी जुखाम का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जब मरीजों ने अपनी जांच करवाई तो 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सीएमएचओ के मुताबिक जिले भर में 36 मरीज नए मरीज मिले हैं. जिनमें से 26 लोग शहर क्षेत्र के हैं. इसके अलावा गंजबासौदा तहसील में पांच नटेरन में, सिरोंज में 2-2 और कुरवाई तहसील में एक मरीज मिला है.
जिले में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 1,448 हो गई है, हालांकि 1,336 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 285 हो गई है, और 36 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है. हालांकि स्वास्थ विभाग ने निजी पैथालॉजी और निजी डॉक्टरों की रोज की लिस्ट पर नज़र रखी है. कोई भी मरीज निजी डॉक्टर से इलाज कराने जाता हैं, तो उसका डाटा सरकारी अस्पताल में सबमिट करना जरुरी है.