उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत आने वाले रायपुर बीट में मवेशी चराने गए एक व्यक्ति सहदेव बैगा के ऊपर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल सहदेव बैगा के भाई बलवीर बैगा के मुताबिक उसका भाई मवेशी चराने गया था, तभी बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वो घायल अवस्था में किसी तरह घर आया. जिसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं इस मामले में डिप्टी रेंजर कैलाश बहादुर का कहना है कि जैसे ही मामले की सूचना वन विभाग की टीम को मिली तो लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल में पीड़ित को भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही वन विभाग के नियानुसार पीड़ित को 1 हजार रूपये भी इलाज के लिए दे दिए गए हैं. साथ ही वन विभाग के नियम अनुसार सभी तरह की मदद का आश्नासन दिया गया है.