उज्जैन। जिले की महिदपुर तहसील के ग्रामीणों ने स्वच्छ पानी को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर क्षेत्र में स्वच्छ पानी सप्लाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पार्षद ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका जल कर बढ़ाने में सोचती भी नहीं है. प्रदर्शनकारी ने नगर पालिका को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर यदि स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, तो अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेंगे.