उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे लगने वाले कार्तिक मेले का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने सोमवार को किया था. इसके बाद मेले में घूम-घूम कर वहां लगी दुकानों पर आम जनता के साथ जलेबी, कचौड़ी और गराडू का आनंद लिया.
हर वर्ष नगर निगम क्षिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेले का आयोजन करता है. इस बार भी कार्तिक मेले का केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मीना जोनवाल और सभी पार्षद मौजूद रहे.
मंच से सांसद, महापौर और केंद्रीय मंत्री ने मेले में आए सभी यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया. उद्घाटन के बाद मंत्री ने मेले का भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जलेबी, कचौड़ी और मालवा के मशहूर व्यंजन गराडू का भी स्वाद लिया.
गहलोत ने कहा कि यात्रियों की तरह मेले में घूमा. कचौड़ी, जलेबी और गराडू का आनंद लिया. इस तरह के स्थानों पर सबके साथ खाने-पीने में बहुत आनंद मिलता है. मेले की तैयारी कई महीने पूर्व से की जाती है. इस बार बैकुंठ चतुर्दशी पर कार्तिक मेले का शुभारंभ किया गया.