ETV Bharat / state

उज्जैन में गरजे अमित शाह, महाकाल लोक के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता कभी नहीं स्वीकारेगी - Amit Shah Public Meeting in Ujjain

Amit Shah Public Meeting in Ujjain: उज्जैन पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''महाकाल लोक के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता कभी नहीं स्वीकारेगी. ये बंटाधार दिग्विजय सिंह का राज्य था. कांग्रेस राज्य में जब में प्रवेश करता था तब गाड़िया धड़ाम से गिरती थीं, यहां प्रवेश करते ही सड़कों का हाल देख पता चल जाता था ये मध्य प्रदेश है.''

Amit Shah Public Meeting in Ujjain
उज्जैन में गरजे अमित शाह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 11:06 PM IST

उज्जैन में अमित शाह ने किया जनता को संबोधित

उज्जैन। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा संभाले हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. रविवार रात को उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर में वह 20 मिनट तक रहे. अमित शाह शाम को उज्जैन पहुंचे. शाम 6:00 बजे अमित शाह की जनसभा होनी थी. लेकिन 1 घंटे की देरी से उज्जैन पहुंचे तो बाबा महाकाल के दर्शन करने नहीं जा पाए. वह सीधे जनसभा को संबोधित करने पार्क पहुंचे. यहां पर अमित शाह को सुनने के लिए 5000 से अधिक का जनसमूह जुटा हुआ था. अमित शाह ने 22 मिनट से अधिक समय तक जनता को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.

  • ॐ महाकाल महाकाय महाकाल जगत्पत।
    महाकाल महायोगिन महाकाल नमोस्तुते।।

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन एवं पूजन किया।

    जय श्री महाकाल।v pic.twitter.com/PrR2WF89p8

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबा महाकाल के किए दर्शन: सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी ने पूजन पाठ संपन्न कराया. इसके पहले भी अमित शाह महाकाल मंदिर के दर्शन करने परिवार के साथ आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उज्जैन संभाग के सभी नेता और पदाधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित की. जिसमें बूध को मजबूत करने से लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और बीजेपी पार्टी की सरकार बने इसके लिए गुरु मंत्र दिया.

आपका एक वोट भारत का भविष्य बनाएगा: अमित शाह ने जिगर के टुकड़े जैसे युवा मित्रों बोलते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उन्होंने कहा ''ये पावन नगरी भारतवर्ष के लोगों के लिए आस्था का खास केंद्र है. ये वो नगरी है जहां से काल गणना की शुरुवात हुई और संध्या पूजन का समय तय हुआ. राजा विक्रम, भर्तहरि, महाकवि कालिदास, राजा भोज की नगरी को में प्रणाम करता हूं. यहां समुद्रगुप्त कलेक्टर बन कर आए.'' संबोधन के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि ''आप किसी MLA को चुनने के लिए, मंत्री बनाने के लिए, मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मत देना, आपका एक वोट भारत का भविष्य बनाएगा. आपके पास दो विकल्प हैं एक कांग्रेस जिसने मप्र को बीमारू राज्य बनाया और एक भाजपा जिसने मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को विकास शील प्रदेश बनाया.''

कांग्रेस के राज में सड़कों का हाल क्या था: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ये बंटाधार दिग्विजय सिंह का राज्य था. कांग्रेस राज्य में जब में प्रवेश करता था तब गाड़िया धड़ाम से गिरती थीं, यहां प्रवेश करते ही सड़कों का हाल देख पता चल जाता था ये मध्य प्रदेश है. यहां गांव गांव का विकास भाजपा के शासन काल में हुआ है. 23 हजार करोड़ का बजट था जब भाजपा के हाथों में सरकार आई. हमने इसे बढ़ाकर 3 लाख से अधिक किया. प्रति व्यक्ति आय 11 हजार थी, हमने 1 लाख 40 हजार की. 60 हजार किलोमीटर की सड़क 5 लाख किलोमीटर की हमने.''

  • महाकाल लोक के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता कभी नहीं स्वीकारेगी। pic.twitter.com/rjS5QuJtkm

    — Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने धारा 370 हटाई: गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि ''हमने 9 सालों में देश के अंदर भारी परिवर्तन किया. पहले 64 लाख पर्यटक आते थे अब 9 करोड़ प्रति वर्ष आते हैं.'' जनता से पूछा ये कश्मीर हमारा है या नहीं? 370 धारा हटनी चाहिए थी या नहीं? उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ और बंटाधार दिग्विजय की पार्टी ने कभी इसे नहीं अपनाया. आपने पीएम मोदी की झोली भरी और 370 को खत्म किया हमने. ये कांग्रेसी राहुल बाबा क्या कहते थे 370 मत हटाइये, खून की नदियां बहेगी. अरे वहां कंकर चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है.''

Also Read:

कांग्रेस ने किया महाकाल लोक का विरोध: अमित शाह ने कहा कि ''अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था, कांग्रेस पार्टी इसे लटका रही थी. पीएम मोदी ने एक दिन सुबह मंदिर की नींव रख दी. अब 22 जनवरी को मोदी दी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और राम लला विराजमान होंगे. महाकाल लोक को लेकर सबने बुरी बुरी प्रशंसा की. महाकाल लोक का विरोध करने वालों को मप्र में शासन देना चाहिए क्या? महाकाल लोक ही नहीं चंद्र यान व कई मंदिरों का निर्माण कार्य हुआ मोदी के नेतृत्व में. हम कुछ भी करे ये विरोध करते हैं चाहे ट्रिपल तलाक हो, 370 हो, सर्जिकल स्ट्राइक करें.''

कमलनाथ को चुनौती: अमित शाह ने कहा कि ''कमलनाथ आपको चुनौती देकर जा राह हूं. किसने कितना विकास किया जगह आप तय करो हम जवाब देंगे. मुझे बताओ उज्जैन वालों कोरोना का टीका लगा या नहीं सबका. किसी को पैसा तो नहीं देना पड़ा. हर गरीब के घर में 5 किलो अनाज पहुंचाने का काम किया मोदी सरकार ने. 65 लाख गरीबों के घर में जल पहुंचाया मोदी सरकार ने. 70 करोड़ लोगों का पूरा स्वास्थ का खर्चा उठाया, 80 लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाई महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया.

सातों विधानसभाओं के प्रत्याशी रहे मौजूद: उज्जैन के शहीद पार्क पर अमित शाह की जनसभा में सातों विधानसभा के प्रत्याशी उज्जैन दक्षिण से डॉ मोहन यादव, उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कलुहेड़ा, महिदपुर विधानसभा से बहादुर सिंह चौहान, घटिया विधानसभा से सतीश मालवीय, तराना विधानसभा से ताराचंद गोयल, नागदा खाचरौद विधानसभा से तेज बहादुर सिंह चौहान और बड़नगर विधानसभा से जितेन पांडिया मौदूर रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सतनारायण जटिया, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे.

गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 1500 जवान तैनात: गृहमंत्री अमित शाह के उज्जैन आने से पहले उज्जैन में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. शनिवार से ही लगातार मॉकड्रिल की जा रही थी. अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में 1500 से अधिक पुलिस के जवान चुप्पे-चप्पे पर लगे हुए थे. अमित शाह इंदौर से बाय रोड होते हुए उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे.

उज्जैन में अमित शाह ने किया जनता को संबोधित

उज्जैन। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा संभाले हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. रविवार रात को उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर में वह 20 मिनट तक रहे. अमित शाह शाम को उज्जैन पहुंचे. शाम 6:00 बजे अमित शाह की जनसभा होनी थी. लेकिन 1 घंटे की देरी से उज्जैन पहुंचे तो बाबा महाकाल के दर्शन करने नहीं जा पाए. वह सीधे जनसभा को संबोधित करने पार्क पहुंचे. यहां पर अमित शाह को सुनने के लिए 5000 से अधिक का जनसमूह जुटा हुआ था. अमित शाह ने 22 मिनट से अधिक समय तक जनता को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.

  • ॐ महाकाल महाकाय महाकाल जगत्पत।
    महाकाल महायोगिन महाकाल नमोस्तुते।।

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन एवं पूजन किया।

    जय श्री महाकाल।v pic.twitter.com/PrR2WF89p8

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबा महाकाल के किए दर्शन: सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी ने पूजन पाठ संपन्न कराया. इसके पहले भी अमित शाह महाकाल मंदिर के दर्शन करने परिवार के साथ आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उज्जैन संभाग के सभी नेता और पदाधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित की. जिसमें बूध को मजबूत करने से लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और बीजेपी पार्टी की सरकार बने इसके लिए गुरु मंत्र दिया.

आपका एक वोट भारत का भविष्य बनाएगा: अमित शाह ने जिगर के टुकड़े जैसे युवा मित्रों बोलते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उन्होंने कहा ''ये पावन नगरी भारतवर्ष के लोगों के लिए आस्था का खास केंद्र है. ये वो नगरी है जहां से काल गणना की शुरुवात हुई और संध्या पूजन का समय तय हुआ. राजा विक्रम, भर्तहरि, महाकवि कालिदास, राजा भोज की नगरी को में प्रणाम करता हूं. यहां समुद्रगुप्त कलेक्टर बन कर आए.'' संबोधन के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि ''आप किसी MLA को चुनने के लिए, मंत्री बनाने के लिए, मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मत देना, आपका एक वोट भारत का भविष्य बनाएगा. आपके पास दो विकल्प हैं एक कांग्रेस जिसने मप्र को बीमारू राज्य बनाया और एक भाजपा जिसने मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को विकास शील प्रदेश बनाया.''

कांग्रेस के राज में सड़कों का हाल क्या था: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ये बंटाधार दिग्विजय सिंह का राज्य था. कांग्रेस राज्य में जब में प्रवेश करता था तब गाड़िया धड़ाम से गिरती थीं, यहां प्रवेश करते ही सड़कों का हाल देख पता चल जाता था ये मध्य प्रदेश है. यहां गांव गांव का विकास भाजपा के शासन काल में हुआ है. 23 हजार करोड़ का बजट था जब भाजपा के हाथों में सरकार आई. हमने इसे बढ़ाकर 3 लाख से अधिक किया. प्रति व्यक्ति आय 11 हजार थी, हमने 1 लाख 40 हजार की. 60 हजार किलोमीटर की सड़क 5 लाख किलोमीटर की हमने.''

  • महाकाल लोक के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता कभी नहीं स्वीकारेगी। pic.twitter.com/rjS5QuJtkm

    — Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने धारा 370 हटाई: गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि ''हमने 9 सालों में देश के अंदर भारी परिवर्तन किया. पहले 64 लाख पर्यटक आते थे अब 9 करोड़ प्रति वर्ष आते हैं.'' जनता से पूछा ये कश्मीर हमारा है या नहीं? 370 धारा हटनी चाहिए थी या नहीं? उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ और बंटाधार दिग्विजय की पार्टी ने कभी इसे नहीं अपनाया. आपने पीएम मोदी की झोली भरी और 370 को खत्म किया हमने. ये कांग्रेसी राहुल बाबा क्या कहते थे 370 मत हटाइये, खून की नदियां बहेगी. अरे वहां कंकर चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है.''

Also Read:

कांग्रेस ने किया महाकाल लोक का विरोध: अमित शाह ने कहा कि ''अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था, कांग्रेस पार्टी इसे लटका रही थी. पीएम मोदी ने एक दिन सुबह मंदिर की नींव रख दी. अब 22 जनवरी को मोदी दी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और राम लला विराजमान होंगे. महाकाल लोक को लेकर सबने बुरी बुरी प्रशंसा की. महाकाल लोक का विरोध करने वालों को मप्र में शासन देना चाहिए क्या? महाकाल लोक ही नहीं चंद्र यान व कई मंदिरों का निर्माण कार्य हुआ मोदी के नेतृत्व में. हम कुछ भी करे ये विरोध करते हैं चाहे ट्रिपल तलाक हो, 370 हो, सर्जिकल स्ट्राइक करें.''

कमलनाथ को चुनौती: अमित शाह ने कहा कि ''कमलनाथ आपको चुनौती देकर जा राह हूं. किसने कितना विकास किया जगह आप तय करो हम जवाब देंगे. मुझे बताओ उज्जैन वालों कोरोना का टीका लगा या नहीं सबका. किसी को पैसा तो नहीं देना पड़ा. हर गरीब के घर में 5 किलो अनाज पहुंचाने का काम किया मोदी सरकार ने. 65 लाख गरीबों के घर में जल पहुंचाया मोदी सरकार ने. 70 करोड़ लोगों का पूरा स्वास्थ का खर्चा उठाया, 80 लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाई महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया.

सातों विधानसभाओं के प्रत्याशी रहे मौजूद: उज्जैन के शहीद पार्क पर अमित शाह की जनसभा में सातों विधानसभा के प्रत्याशी उज्जैन दक्षिण से डॉ मोहन यादव, उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कलुहेड़ा, महिदपुर विधानसभा से बहादुर सिंह चौहान, घटिया विधानसभा से सतीश मालवीय, तराना विधानसभा से ताराचंद गोयल, नागदा खाचरौद विधानसभा से तेज बहादुर सिंह चौहान और बड़नगर विधानसभा से जितेन पांडिया मौदूर रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सतनारायण जटिया, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे.

गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 1500 जवान तैनात: गृहमंत्री अमित शाह के उज्जैन आने से पहले उज्जैन में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. शनिवार से ही लगातार मॉकड्रिल की जा रही थी. अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में 1500 से अधिक पुलिस के जवान चुप्पे-चप्पे पर लगे हुए थे. अमित शाह इंदौर से बाय रोड होते हुए उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे.

Last Updated : Oct 29, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.