उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन जिले की उन्हेल तहसील में बीती रात एक हादसा हो गया. उन्हेल चौपाटी के पास पीछे से आ रही यात्रियों से भरी बस गिट्टी चुरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी. यात्री बस रतलाम से उज्जैन आ रही थी. चौपाटी के पास यह हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर चालक और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस चालक और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए. सभी यात्री सुरक्षित थे. सूचना की जानकारी मिलते ही उन्हेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
उज्जैन में सड़क हादसा: उज्जैन की उन्हेल चौपाटी के पास रात 10:30 बजे करीब यात्रियों से भरी बस और गिट्टी चुरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हुई. तेज गति में रतलाम से उज्जैन आ रही बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी. जिससे ट्रैक्टर पलट गया और चालक सहित दो लोग घायल हो गए. जिन्हें उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं टक्कर मारने वाली बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस चालक मौके से फरार हो गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
थाना प्रभारी ने दी जानकारी: उन्हेंल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि "ट्रैक्टर ड्राइवर परमानंद उन्हेल में गिट्टी चुरी व सीमेंट लेने पहुंचा था. ड्राइवर के साथ सोहन और सुनील थे. ये दोनों जमालपुरा के ही रहने वाले हैं. खदान से गिट्टी चुरी सीमेंट लेकर उन्हेंल चौपाटी से आगे निकले ही थे कि पीछे से बस टक्कर मार दी. ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से ड्राइवर परमानंद व साथी सोहन सीट के नीचे दब गए. सोहन व परमानंद को उज्जैन अस्पताल रेफर किया है. सुनील की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज की है. बस ड्राइवर फरार है."