उज्जैन। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है कि शहर के दबंगों की हरकतों का लॉकडाउन नहीं हुआ है. घट्टिया तहसील के मारखेड़ी गांव में राजेश कुमार ने कुछ दबगों को गलियों में तेज गति से वाहन चलाने से मना किया. जिसके बाद दबंगों कुछ दिन बाद राजेश कुमार के घर पहुंचकर उन लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने गई राजेश की गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की गई.
इस मामले में राजेश की पत्नी ने बताया कि पहले तो रात में उनके घर दबंग पहुंचते हैं और फिर उनके पति के साथ मारपीट करते हैं. इसके बाद उनके साथ भी मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं. वहीं घट्टिया थाना प्रभारी एमएल मीणा ने बताया कि रात को मारखेड़ी गांव का मामला आया था. इसपर एफआईआर पर कार्रवाई की गई. और आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड देखते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इस घटना में पीड़ितों ने 5 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिनमें लखन,गोपाल, गोकुल ,दिलीप ,और जीवन का नाम शामिल है. पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.