उज्जैन। शहर के प्रतिष्ठित शासकीय कन्या महाविद्यालय के कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. बीती रात कुछ अज्ञात बदमाश छात्रावास में घुस गए. जहां छात्राओं के जगने पर बदमाश भाग खड़े हुए, 15 दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब बदमाशों ने छात्रावास में घुस कर अराजकता की है. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ एक्शन नहीं लिया गया, जिसके बाद गुस्साई छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
छात्राओं में दहशत का माहौल-
छात्रावास की छात्राओं ने मामले की जानकारी पुलिस दी, दरअसल जीडीसी कॉलेज के छात्रावास के पीछे दशहरे मैदान में आए दिन शराब खोरी की जाती है. पिछले कई दिनों से छात्राओं को यहां बैठने वाले बदमाश परेशान करते हैं. कई बार बाउंड्री वाल कूद कर छात्रावास में आ जाते हैं, जिसके चलते छात्राओं में दहशत का माहौल है.
प्राचार्य ने नहीं सुनी समस्या-
छात्राओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों में कई बार शराब के नशे में कुछ लड़के छात्रावास की दीवार फांद चुके हैं और कुछ छात्राओं के मोबाइल भी चोरी हो चुके हैं. वार्डन से शिकायत करने के बाद वार्डन उन्हें उल्टा जवाब देती हैं. छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य से बार- बार शिकायत करने के बाद भी वे हमारी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं.
छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया धरना- प्रदर्शन-
भड़की छात्राओं ने शिकायत करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने- प्रदर्शन किया. जहां कलेक्टर ने छात्राओं की समस्याएं सुनी और इसी उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसपी और निगम को पत्र लिखकर उचित सुरक्षा मुहैया करने की बात कही है. साथ ही मामले में प्रचार्य वार्डन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.