उज्जैन। घट्टीया तहसील की जलवा में विधायक रामलाल मालवीय ने 75 लाख रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. गांव के सरपंच भंवरलाल मकाती ने बताया कि 53 लाख रुपए में पंचायत का कार्य किया गया है. वहीं 21 लाख रुपये में पानी की टंकी बनाई गई.
ग्रामीणों की मांग डामरीकरण रोड की है, जिसको लेकर विधायक रामलाल मालवीय ने आश्वासन दिया गया है कि अगले सत्र तक रोड को ठीक कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की पानी की समस्या के लिए नर्मदा का पानी का जो पॉइंट घट्टीया में बन रहा है उससे कोशिश करूंगा कि पानी जलवा तक पहुंचे. इसके अलावा भी विधायक ने सारी समस्याओं को दूर करने की बात कही.
विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने जो महाकाल राजा के लिए प्रोजेक्ट दिया है, वो धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.