ETV Bharat / state

शिवराज के इस मंत्री को नहीं कोरोना का डर, मंच पर बिना मास्क के दिखे, सोशल डिस्टेसिंग भी भूले - सागर

कोरोना कहर के बीच परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. कई बार तो वे मास्क भी नहीं लगाते, जबकि समर्थकों के साथ वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी भूल जाते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन नेता हैं कि मानते ही नहीं. पढ़िए पूरी खबर...

Minister Govind Singh Rajput
परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:01 AM IST

सागर। एमपी में राजनीतिक आयोजनों की लापरवाही से मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री-विधायक और नेता कोरोना वायरस का शिकार बने हैं. इसके बावजूद नेता हैं कि मानते ही नहीं. ऐसे ही मामला सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत को कोरोना से डर नहीं लगता.

शिवराज के इस मंत्री को नहीं कोरोना का डर

मंत्री महोदय उपचुनाव से पहले अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कई आयोजनों में शामिल हो रहे हैं. इस हफ्ते उन्होंने कई समर्थकों के साथ कई दौरे किए और कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

इस दौरान उनके साथ सांसद राजबहादुर सिंह और पूर्व मंत्री राम कृष्ण कुसमारिया भी थे. कार्यकर्मों में ज्यादातर लोग बिना मास्क के दिखे. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल तो किसी ने नहीं रखा. मंत्री महोदय भी कई दफा बगैर मास्क के नजर आए.

आयोजन में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी बिना मास्क की नजर आईं. एक तरफ तो पूरे देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने और नियमों को ताक पर रखने को तैयार हैं.

सुरखी सीट पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है. यहां से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, वो अब तक कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ते थे. लेकिन बीजेपी में जाने के बाद वो अब बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे. बता दें कि एमपी में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है.

सागर। एमपी में राजनीतिक आयोजनों की लापरवाही से मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री-विधायक और नेता कोरोना वायरस का शिकार बने हैं. इसके बावजूद नेता हैं कि मानते ही नहीं. ऐसे ही मामला सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत को कोरोना से डर नहीं लगता.

शिवराज के इस मंत्री को नहीं कोरोना का डर

मंत्री महोदय उपचुनाव से पहले अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कई आयोजनों में शामिल हो रहे हैं. इस हफ्ते उन्होंने कई समर्थकों के साथ कई दौरे किए और कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

इस दौरान उनके साथ सांसद राजबहादुर सिंह और पूर्व मंत्री राम कृष्ण कुसमारिया भी थे. कार्यकर्मों में ज्यादातर लोग बिना मास्क के दिखे. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल तो किसी ने नहीं रखा. मंत्री महोदय भी कई दफा बगैर मास्क के नजर आए.

आयोजन में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी बिना मास्क की नजर आईं. एक तरफ तो पूरे देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने और नियमों को ताक पर रखने को तैयार हैं.

सुरखी सीट पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है. यहां से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, वो अब तक कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ते थे. लेकिन बीजेपी में जाने के बाद वो अब बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे. बता दें कि एमपी में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.