उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिसके देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. उज्जैन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच चुका है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अब शहर के कई इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे करना शुरू कर दिया है.
बता दें कि, पिछले 3 दिनों से आशा कार्यकर्ता सहित पैरामेडिकल स्टाफ अब घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटा है, साथ ही लक्षण दिखने पर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं. अभी तक पूरे जिले में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं 2 हजार 289 को होम क्वॉरंटाइन किए गया है. वहीं तीन लोग ठीक भी हुए हैं. प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की बात करें तो अब तक 53 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 858 पहुंच गई है.