ETV Bharat / state

उज्जैन: ऑपरेशन पवित्र का नहीं दिख रहा कोई असर, बेखौफ बदमाशों ने वाहनों में की तोड़फोड़

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:22 PM IST

अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रहा, एसपी सचिन अतुलकर के ऑपरेशन पवित्र को शहर में कोई असर नहीं दिख रहा है.

ऑपरेशन पवित्र बेअसर

उज्जैन। शहर में आए दिन शरारती तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात एकता कॉलोनी में कुछ लोगों का CCTV विडियो सामने आया है, जहां कॉलोनी वालों के विरोध करने पर शरारती तत्वों ने जमकर आतंक मचाया और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. रहवासियों ने आरोप लगाया है की, सूचना देने के बाद भी पुलिस वक्त पर नहीं पहुंची.

ऑपरेशन पवित्र बेअसर

कॉलोनी के निवासी आयुष ने बताया के पड़ोस की गांधीनगर कालोनी में झगड़ा करने के बाद अज्ञात लोगों ने वाहनों में पत्थर से हमला कर तोड़फोड़ की. जिससे कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है. हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण रहवासी अपने बचाव में घरों में घुस गए. हमलावरों के हाथों में चाकू,तलवार और डंडे भी थे.

शहर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, शरारती तत्वों में पुलिस का भय नहीं है. पिछले दिनों बुधवारिया इलाके में भी ऐसी ही घटना सामने आई थीं. बता दें की शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चला रखा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में अपराध काम नहीं हो रहे हैं.

उज्जैन। शहर में आए दिन शरारती तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात एकता कॉलोनी में कुछ लोगों का CCTV विडियो सामने आया है, जहां कॉलोनी वालों के विरोध करने पर शरारती तत्वों ने जमकर आतंक मचाया और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. रहवासियों ने आरोप लगाया है की, सूचना देने के बाद भी पुलिस वक्त पर नहीं पहुंची.

ऑपरेशन पवित्र बेअसर

कॉलोनी के निवासी आयुष ने बताया के पड़ोस की गांधीनगर कालोनी में झगड़ा करने के बाद अज्ञात लोगों ने वाहनों में पत्थर से हमला कर तोड़फोड़ की. जिससे कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है. हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण रहवासी अपने बचाव में घरों में घुस गए. हमलावरों के हाथों में चाकू,तलवार और डंडे भी थे.

शहर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, शरारती तत्वों में पुलिस का भय नहीं है. पिछले दिनों बुधवारिया इलाके में भी ऐसी ही घटना सामने आई थीं. बता दें की शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चला रखा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में अपराध काम नहीं हो रहे हैं.

Intro:उज्जैन बेखौफ बदमाशों ने बीती रात आधा दर्जन से अधिक वाहनों में की तोड़फोड़ रहवासियों में दहसत।

Body:उज्जैन की पॉश कालोनियों में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है पूर्व में आतंक फैलाने के लिए बुधवारिया में गाड़ियों के काच फोड़े थे इनका मकसद लोगो में खौफ पैदा करना रहता है | पूर्व में तोड़फोड़ करने वाली गेंग को पकड़ल जेल भेज दिया था लेकिन आज रात को फिर एक बार सार्थक नगर और परवाना नगर में अज्ञात बदमाशों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की | जिसका cctv फुटेज भी सामने आया है | जिसमे बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हे वही रहवासियों पर भी बदमाशों ने विरोध करने पर पत्थर बरसाए।


Conclusion:उज्जैन में अपराधियों का आतंक आप खुद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुवे वीडियो से देख सकते हे जिसमे बेखौफ आरोपी घरो और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे है फुटेज में दिख रहे बेखौफ आरोपियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है बेखौफ आरोपी देखिये कैसे सड़को से पत्थर उठाकर घरो ओर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे है यदि गुंडों में ऑपरेशन पवित्र का खौफ होता तो शायद आरोपी इस तरह सड़को पर गुंडागिर्दी नहीं करते | दरसल उज्जैन शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चला रखा है लेकिन इसके बावजूद शहर में अपराध काम नहीं हो रहे है | उज्जैन की पॉश कालोनी परवाना नगर एकता नगर में अज्ञात बदमाशों ने घरो के बहार खड़े चारपहिया वाहन में और घरो में तोड़फोड़ की | कालोनी के प्रत्कदशी आयुष मने बताया के पड़ोस की गांधीनगर कालोनी में झगड़ा करने के बाद अज्ञात आरोपियों ने हमारे घर और बहार खड़े वाहनों में पत्थर से हमला किये | जिससे कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण रहवासी अपने बचाव में घरो में घुस गए | हमलावरों के हाथो में चाकू तलवार डंडे भी थे | रहवासियों ने आरोप लगाया की उज्जैन पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची अगर पुलिस समय पर पहुच जाती तो शायद ये घटना नहीं घटती |


बाइट---प्रमोद सोनकर एडिशनल एसपी


बाइट--- राहवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.