उज्जैन। शहर में आए दिन शरारती तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात एकता कॉलोनी में कुछ लोगों का CCTV विडियो सामने आया है, जहां कॉलोनी वालों के विरोध करने पर शरारती तत्वों ने जमकर आतंक मचाया और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. रहवासियों ने आरोप लगाया है की, सूचना देने के बाद भी पुलिस वक्त पर नहीं पहुंची.
कॉलोनी के निवासी आयुष ने बताया के पड़ोस की गांधीनगर कालोनी में झगड़ा करने के बाद अज्ञात लोगों ने वाहनों में पत्थर से हमला कर तोड़फोड़ की. जिससे कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है. हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण रहवासी अपने बचाव में घरों में घुस गए. हमलावरों के हाथों में चाकू,तलवार और डंडे भी थे.
शहर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, शरारती तत्वों में पुलिस का भय नहीं है. पिछले दिनों बुधवारिया इलाके में भी ऐसी ही घटना सामने आई थीं. बता दें की शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चला रखा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में अपराध काम नहीं हो रहे हैं.