नई दिल्ली: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना, जो जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं, अब विवादों में घिर गए हैं. इन दोनों ने डार्क कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसकर भारतीय सभ्यता को शर्मसार किया है. इन्होंने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड अश्लील बातें की हैं. इसके साथ ही प्रतिभागी के परिजनों के निजी पलों को लेकर भी चर्चाएं की हैं, जिसके बाद ये शो और वीडियो विवादों के घेरे में घिर गया. इन पर भारतीय फैंस जमकर आक्रोश जता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी कर ली गई है. लेकिन यह पहली बार नहीं जब रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसा कुछ किया हो, वह अपने पॉडकास्ट पर कई क्रिकेटर्स के साथ भी अजीबो-गरीब सवाल पूछते हुए नजर आए हैं, जो अब विवाद के बाद से वायरल हो रहे हैं.
इलाहाबादिया ने इशांत के साथ गालियों पर खुलकर की बात
भारतीय पेसर इशांत शर्मा के साथ उन्होंने अपने पॉडकास्ट में एक मीम्स को लेकर बात की, जिसमें इशांत गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं. यह मीम्स 2014 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई सीरीज का था, जब वेलिंगटन में ब्रैंडन मैकुलम टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. इशांत से जब रणवीर ने पूछा कि, आपने जहीर खान को गालियां दी थीं. इस पर क्रिकेटर ने जवाब दिया. मैंने खुद को ऐसा कहा था, मैं उन्हें गालियां कैसे दे सकता हूं. वह मेरे लिए गुरु की तरह हैं.
युवराज और रणवीर के बीच हुई अजीबो-गरीब बातचीत
रणवीर इलाहाबादिया ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर का इंटरव्यू लिया था, जिसमें वह युवराज के पिता और उनके रिश्ते के बारे में बात करते-करते काफी पर्सनल हो गए और पॉडकास्ट अलग दिशा में मुड़ने लगा. तभी युवराज ने उन पर पलटवार किया और पूछा, क्या आप स्ट्रेट (जो समलैंगिक रुचि नहीं रखता) हो. इस पर रणवीर ने कहा, मैं सबसे ज्यादा स्ट्रेट हूं, जिससे तुम कभी मिले होंगे. इस जवाब पर युवराज कहते हैं, लग तो नहीं रहा है और दोनों हंसने लगें'.
Yuvi paji didn't even hesitate. 🌚pic.twitter.com/boOxhcCRaZ
— Prayag (@theprayagtiwari) November 6, 2023
भारतीय कोच से किया शारीरिक संबंध बनाने का सवाल
रणवीर इलाहाबादिया ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ भी पॉडकास्ट किया था. इस दौरान उन्होंने अपने नायर से उनकी निजी लाइफ से जुड़े पर्सनल सवाल पूछे, जिससे वह हैरान रह गए. नायर से जब क्रिकेटर्स के शारीरिक संबंध बनाने के बारे में सवाल पूछा गया तो वह एक दम दंग रहे गए. इस सवाल पर नायर ने कहा था कि आप यह सवाल सकारात्मक तरीके से पूछ रहे हैं या नकारात्मक तरीके से? आपने बहुत ही खुला सवाल पूछा है. मैं इसका जवाब देना चाहता हूं, लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि मेरे कहने पर आपका जवाब क्या होगा.