ETV Bharat / state

प्रचार के आखिरी दिन उज्जैन में आमने-सामने हुए कांग्रेस और बीजेपी, पुलिस ने संभाला मोर्चा, ग्वालियर में दोनों पार्टियों में संघर्ष - उज्जैन में कांग्रेस बीजेपी आमने सामने

उज्जैन में प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए. इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण रही. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया. वहीं ग्वालियर में दोनों ही पार्टियों के बीच संघर्ष देखने मिला.

Congress BJP face to face in Ujjain
उज्जैन में बीजेपी कांग्रेस आमने सामने
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 7:03 PM IST

उज्जैन में कांग्रेस बीजेपी आमने सामने

उज्जैन/ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन जमकर नेताओं और प्रत्याशियोंने प्रचार-प्रसार किया. कांग्रेस और बीजेपी आज दोनों ही दल ने उज्जैन दक्षिण में जनसंपर्क रैली निकाली. जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आमने-सामने हो गए. माहौल न बिगड़े इसको देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल लगाया और दोनों ही पार्टियों को अलग-अलग किया. वहीं ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया. जिसमें लाठी डंडे सरिये चलाए गए और फायरिंग भी की गई. इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

उज्जैन में तनावपूर्ण रहा माहौल: उज्जैन की उत्तर और दक्षिण विधानसभा में आज कांग्रेस और बीजेपी ने जनसंपर्क रैली निकाली गई. वही कांग्रेस और बीजेपी ने रैली निकालकर शहर में प्रचार किया. इस दौरान दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव और कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव की रैली टावर चौक पर आमने-सामने हो गयी. तो वहीं उत्तर में भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए. कुछ देर के लिए यहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए स्थिति को संभाला और भारी पुलिस बल लगाकर दोनों ही पार्टियों के जुलूस को अलग-अलग रास्ते पर निकला.

मोहन यादव ने किया था अमर्यादित भाषा का प्रयोग: आखिरी दिन चुनाव प्रचार के स्थिति तनावपूर्ण रही क्योंकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेम नारायण यादव को लेकर सभा के दौरान अमर्यादित भाषाओं का उपयोग किया था. इसके बाद चेतन प्रेम नारायण यादव ने भी मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि मोहन यादव को पौंड्रक बता दिया. कांग्रेस प्रत्याशी ने मोहन यादव के भाषण को लेकर कहा कि अपनी-अपनी सभ्यता और कल्चर का फर्क है,सत्ता का इतना भी लालच नहीं होना चाहिए

ग्वालियर में कांग्रेस-बीजेपी के बीच संघर्ष: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया. जिसमें लाठी डंडे सरिये चलाए गए और फायरिंग भी की गई. पता चला है कि मंगलवार की रात थरा और बरा गांव के लोग आमने-सामने आ गए. एक पक्ष मंत्री भारत सिंह कुशवाह का समर्थक बताया गया है. जबकि दूसरा पक्ष ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर का समर्थक पक्ष है. प्रचार के दौरान इनमें रंजिश के चलते विवाद हो गया. मौके पर फायरिंग की भी पुष्टि की जा रही है. जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है.

यहां पढ़ें...

कई लोग हुए घायल: दरअसल ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर में बरा और थरा गांव के लोगों में यह विवाद हो गया था. यह लोग चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने आ गए थे. बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थक अपना प्रचार कर रहे थे. तभी वहां उनका कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर के समर्थकों से विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें सचिन गुर्जर बलकेश गुर्जर और रामनरेश गुर्जर घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के माता प्रसाद कुशवाह भगवती कुशवाहसहित एक अन्य व्यक्ति भी इस मामले में घायल हुए हैं.

ग्वालियर में दोनों पार्टियों में संघर्ष

मंत्री के समर्थकों ने लगाया आरोप: मंत्री भारत सिंह कुशवाह के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह के समर्थकों पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष आधी रात तक बहोड़ापुर थाने पर जमे रहे. उनका कहना था कि पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. यह लोग अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए थाने पर खडे़ थे. तभी पुलिस ने उन्हें बाउंड्री से बाहर कर दिया. एक युवक को बाउंड्री से पुलिसकर्मी धक्का देता हुआ दिखाई दिया है. हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है. जिससे यह युवक घायल हो गया. माता प्रसाद कुशवाह ने खुद को गोली से घायल बताया है. जबकि रामनरेश कुशवाह भी इस हमले में घायल हुए हैं. देर रात पुलिस ने अमन गुर्जर और माता प्रसाद कुशवाह की रिपोर्ट पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

उज्जैन में कांग्रेस बीजेपी आमने सामने

उज्जैन/ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन जमकर नेताओं और प्रत्याशियोंने प्रचार-प्रसार किया. कांग्रेस और बीजेपी आज दोनों ही दल ने उज्जैन दक्षिण में जनसंपर्क रैली निकाली. जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आमने-सामने हो गए. माहौल न बिगड़े इसको देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल लगाया और दोनों ही पार्टियों को अलग-अलग किया. वहीं ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया. जिसमें लाठी डंडे सरिये चलाए गए और फायरिंग भी की गई. इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

उज्जैन में तनावपूर्ण रहा माहौल: उज्जैन की उत्तर और दक्षिण विधानसभा में आज कांग्रेस और बीजेपी ने जनसंपर्क रैली निकाली गई. वही कांग्रेस और बीजेपी ने रैली निकालकर शहर में प्रचार किया. इस दौरान दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव और कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव की रैली टावर चौक पर आमने-सामने हो गयी. तो वहीं उत्तर में भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए. कुछ देर के लिए यहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए स्थिति को संभाला और भारी पुलिस बल लगाकर दोनों ही पार्टियों के जुलूस को अलग-अलग रास्ते पर निकला.

मोहन यादव ने किया था अमर्यादित भाषा का प्रयोग: आखिरी दिन चुनाव प्रचार के स्थिति तनावपूर्ण रही क्योंकि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेम नारायण यादव को लेकर सभा के दौरान अमर्यादित भाषाओं का उपयोग किया था. इसके बाद चेतन प्रेम नारायण यादव ने भी मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि मोहन यादव को पौंड्रक बता दिया. कांग्रेस प्रत्याशी ने मोहन यादव के भाषण को लेकर कहा कि अपनी-अपनी सभ्यता और कल्चर का फर्क है,सत्ता का इतना भी लालच नहीं होना चाहिए

ग्वालियर में कांग्रेस-बीजेपी के बीच संघर्ष: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया. जिसमें लाठी डंडे सरिये चलाए गए और फायरिंग भी की गई. पता चला है कि मंगलवार की रात थरा और बरा गांव के लोग आमने-सामने आ गए. एक पक्ष मंत्री भारत सिंह कुशवाह का समर्थक बताया गया है. जबकि दूसरा पक्ष ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर का समर्थक पक्ष है. प्रचार के दौरान इनमें रंजिश के चलते विवाद हो गया. मौके पर फायरिंग की भी पुष्टि की जा रही है. जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है.

यहां पढ़ें...

कई लोग हुए घायल: दरअसल ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर में बरा और थरा गांव के लोगों में यह विवाद हो गया था. यह लोग चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने आ गए थे. बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थक अपना प्रचार कर रहे थे. तभी वहां उनका कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर के समर्थकों से विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें सचिन गुर्जर बलकेश गुर्जर और रामनरेश गुर्जर घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के माता प्रसाद कुशवाह भगवती कुशवाहसहित एक अन्य व्यक्ति भी इस मामले में घायल हुए हैं.

ग्वालियर में दोनों पार्टियों में संघर्ष

मंत्री के समर्थकों ने लगाया आरोप: मंत्री भारत सिंह कुशवाह के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह के समर्थकों पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष आधी रात तक बहोड़ापुर थाने पर जमे रहे. उनका कहना था कि पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. यह लोग अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए थाने पर खडे़ थे. तभी पुलिस ने उन्हें बाउंड्री से बाहर कर दिया. एक युवक को बाउंड्री से पुलिसकर्मी धक्का देता हुआ दिखाई दिया है. हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है. जिससे यह युवक घायल हो गया. माता प्रसाद कुशवाह ने खुद को गोली से घायल बताया है. जबकि रामनरेश कुशवाह भी इस हमले में घायल हुए हैं. देर रात पुलिस ने अमन गुर्जर और माता प्रसाद कुशवाह की रिपोर्ट पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.