उज्जैन। उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर का 5 लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को कानपुर में एनकाउंटर में मारा गया. विकास दुबे ऑटो में बैठकर दर्शन करने के लिए महाकाल पहुंचा था, जिसके चलते यूपी एसटीएफ और उज्जैन IG ऑटो वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
पूछताछ के दौरान ऑटो चालक बंटी चौहान ने कहा है कि विकास दुबे उसके ऑटो में बैठकर देवास गेट से महाकाल मंदिर तक गया था. वहीं ऑटो चालक बंटी चौहान के परिजनों का कहना है कि पिछले दो दिन से बंटी चौहान अपने घर नहीं पहुंचा है. बता दें कि उज्जैन आईजी और यूपी एसटीएफ की टीम एक साथ मिलकर ऑटो चालक, मंदिर परिसर के बाहर मौजूद फूल के दुकानदार और महाकाल मंदिर के 3 गार्ड से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस प्रदेश के सबसे बड़े इनामी अपराधी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई थी, यूपी पुलिस की अलग अलग टीमें सात दिन में सात प्रदेशों में जाकर विकास को खोजने में लगी थी. इसके बाद भी वह शिकंजे में नहीं आया, और गुरूवार सुबह विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया. जिसके अगले दिन उसका एनकाउंटर कानपुर में हो गया.