टीकमगढ़। शासन-प्रशासन की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वालें पटवारियों की मनमानी एवं लापरवाही को लेकर तहसीलदार से लेकर आला अफसर परेशान हैं. उसके बावजूद इनकी मनमानी पर अंकुश लगा पाने में जिम्मेदार अफसर भी असहाय साबित हो रहे हैं.
दरअसल मौसम की मार झेल रहे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक संबल देकर राहत देने के फरमान जारी किया है, वहीं कई गांवों में कार्यरत पटवारियों की मनमानी के आगे किसान मुआवजा राशि पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
बता दे कि ग्राम पंचायत लारौन में पटवारी द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभान्वित कराने के एवज में उनसे रूपयों की वसूली की जा रही है. इसके चलते गुस्साएं किसानों ने तहसीलदार को शिकायत आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत लारौन में पदस्थ पटवारी दिनेश कुमार सैनी द्वारा दलालों के माध्यम से योजनाओं से लाभान्वित कराने के एवज में किसानों से पैसों की वसूली की जा रही है. राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरु की गई है. ऐसे में गरीब कृषकों को मिलने वाले लाभ के लिए पटवारी अपने दलालों के माध्यम से आवेदन जमा कर रहे हैं और प्रत्येक आवेदन के एवज में किसान से सेवा शुल्क वसूला जा रहा है.