टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अनलॉक होने के बाद से फिर से मरीजों की संख्या में उछाल आया है लोग लापरवाही बरत रहे हैं, मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, सोशल डिस्टेसिंग भी देखने को नहीं मिल रही है. जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
इसी कड़ी में कल 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं फिर 7 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है, वहीं मरीजों के आसपास के घरों को भी सील कर दिया गया है और पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्कैनिंग और सैंपलिंग का काम किया जा रहा है और जो लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. ताकि संक्रमण फैल न सके.
बता दें जिले में अबतक 15 लोगो की मौत हो चुकी है और यह सभी मरीज 60 साल के ऊपर के हैं. वहीं जिले में अबतक 503 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 368 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए और 82 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज जारी है. इन सभी मरीजों का इलाज जिला अस्पताल और अन्य कोविड सेंटर में किया जा रहा है, जिले में अभी तक कुल 13737 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 12397 मरीज नेगेटिव निकले हैं.
जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वह कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करें, लापरवाही कतई न बरतें और सभी लोग जब भी घरों से निकले मास्क जरूर लगाकर चले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. अपने हाथों को सेनिटाइज करने की भी सलाह दी जा रही है. जिससे लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके.