टीकमगढ़। पिछले दिनों छतरपुर में ऑक्सीजन से कमी की वजह से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत होने के बाद मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी मुद्दा बना हुआ है. जिसको देखते हुए आज कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति को लेकर जानकारी ली. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने पर अन्य जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर मांगवाने के निर्देश भी दिए हैं.
एसडीएम सौरभ कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में पहले रिजर्व में 50 से 60 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे रहते थे, लेकिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर खपत भी बढ़ गई है, जिससे रिजर्व का स्टॉक खत्म हो गया है. एसडीएम सौरभ कुमार मिश्रा का कहना है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 40 से लेकर 50 ऑक्सिजन सिलेंडर की खपत होती है.
एसडीएम का कहना है कि जिला अस्पताल में रिजर्व में सिलेंडरों की कमी को देखते हुए दिल्ली से 40 सिलेंडर मंगाने की जल्द व्यवस्था की जा रही. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले झांसी से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाया जाता था, लेकिन जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत को देखते हुए कलेक्टर ने जल्द ही अन्य जगहों से भी सिलेंडर मंगाने के निर्देश दिए हैं.