ETV Bharat / state

Singrauli News: आदिवासी युवक को गोली मारकर घायल करने के आरोपी BJP MLA के बेटे पर SP ने की 10 हजार इनाम की घोषणा - ten thousand reward on accused

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आदिवासी युवक को गोली मारकर घायल करने के आरोपी बीजेपी विधायक के बेटे पर इनाम की घोषणा की गई है. आरोपी की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. वहीं, पुलिस पहले के एक मामले में जमानत रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है.

Sinngrauli News
आरोपी बीजेपी विधायक के बेटे पर एसपी ने की 10 हजार इनाम की घोषणा
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 6:50 PM IST

आरोपी बीजेपी विधायक के बेटे पर एसपी ने की 10 हजार इनाम की घोषणा

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दो दिन पहले एक आदिवासी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस मामले में फरार आरोपी भाजपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. अब आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस के अनुसार सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य (40) ने गुरुवार शाम मोरबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी सूर्य कुमार खैरवार पर गोलीबारी की और घायल कर दिया.

एसपी ने की इनाम की घोषणा : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ़ क़ुरैशी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की. एसपी ने कहा कि हम उसकी जमानत रद्द करने के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर करेंगे. पुलिस के अनुसार पिछले साल 20 जुलाई को विवेकानंद वैश्य ने वन रक्षक संजीव शुक्ला के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी और उन्हें डराने के लिए गोलीबारी की थी. वैश्य इस साल फरवरी में स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने से तुरंत पहले फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान उसने सिंगरौली, रीवा और जबलपुर के अस्पतालों में 40 से अधिक दिन बिताए और बाद में उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई.

घायल अस्पताल में : पुलिस के अनुसार गुरुवार की घटना में उस पर हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम प्रावधानों के साथ-साथ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है. बता दें कि गुरुवार को जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बूढ़ी माई माता मंदिर के पास एक संकरी सड़क पर वह कथित तौर पर लोगों के एक समूह के साथ बहस में शामिल हो गया और फिर जब वह झगड़े में शामिल हुआ तो उसने खैरवार पर गोली चला दी और उसे घायल कर दिया. दाहिनी कलाई पर गोली लगने से घायल खैरवार का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक बोले-अपराधी को सजा मिले : वहीं, अब इस मामले पर सिंगरौली के विधायक राम लल्लू वैश्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि विवेकानंद शुरू से घर से बाहर रहता था और इससे पहले भी उसने अपराध किया था. मैंने कभी भी पुलिस को या नहीं कहा कि उसे छोड़ दिया जाए. अगर वह अपराधी है तो सजा मिलनी चाहिए. जिस व्यक्ति को उसने गोली मारी है, उससे हमारे घरेलू संबंध हैं और युवक मेरे गांव का ही है.

आरोपी बीजेपी विधायक के बेटे पर एसपी ने की 10 हजार इनाम की घोषणा

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दो दिन पहले एक आदिवासी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस मामले में फरार आरोपी भाजपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. अब आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस के अनुसार सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य (40) ने गुरुवार शाम मोरबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी सूर्य कुमार खैरवार पर गोलीबारी की और घायल कर दिया.

एसपी ने की इनाम की घोषणा : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ़ क़ुरैशी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की. एसपी ने कहा कि हम उसकी जमानत रद्द करने के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर करेंगे. पुलिस के अनुसार पिछले साल 20 जुलाई को विवेकानंद वैश्य ने वन रक्षक संजीव शुक्ला के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी और उन्हें डराने के लिए गोलीबारी की थी. वैश्य इस साल फरवरी में स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने से तुरंत पहले फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान उसने सिंगरौली, रीवा और जबलपुर के अस्पतालों में 40 से अधिक दिन बिताए और बाद में उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई.

घायल अस्पताल में : पुलिस के अनुसार गुरुवार की घटना में उस पर हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम प्रावधानों के साथ-साथ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है. बता दें कि गुरुवार को जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बूढ़ी माई माता मंदिर के पास एक संकरी सड़क पर वह कथित तौर पर लोगों के एक समूह के साथ बहस में शामिल हो गया और फिर जब वह झगड़े में शामिल हुआ तो उसने खैरवार पर गोली चला दी और उसे घायल कर दिया. दाहिनी कलाई पर गोली लगने से घायल खैरवार का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक बोले-अपराधी को सजा मिले : वहीं, अब इस मामले पर सिंगरौली के विधायक राम लल्लू वैश्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि विवेकानंद शुरू से घर से बाहर रहता था और इससे पहले भी उसने अपराध किया था. मैंने कभी भी पुलिस को या नहीं कहा कि उसे छोड़ दिया जाए. अगर वह अपराधी है तो सजा मिलनी चाहिए. जिस व्यक्ति को उसने गोली मारी है, उससे हमारे घरेलू संबंध हैं और युवक मेरे गांव का ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.