रीवा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां बीती रात पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने एक कुत्ते को कुचल दिया. हैरानी तो तब हुई जब घटना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कुत्ते को देखकर अनदेखा कर दिया और वे आगे निकल गए. कुत्ते की कुछ देर में तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला बढ़ने पर पुलिस अक्षीधक ने घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
देर रात पुलिस की गश्त के दौरान हुई घटना
घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तरहटी मोहल्ले की है. जहां बुधवार देर रात पुलिस की डायल 100 गाड़ी गश्त कर रही थी. इसी दौरान सड़क के बीचों बीच एक कुत्ता सो रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची. गाड़ी पास पहुंचने पर कुत्ते ने उठकर साइड होने की कोशिश कि लेकिन उससे पहले गाड़ी उसको कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना के बाद पुलिस वालों ने गाड़ी जरूर रोकी, लेकिन कोई बाहर नहीं निकला और चंद सेकेंड में फिर वे आगे बढ़ गए.
- मुरैना में गोबर ने कटवा दी महिला की नाक, कुत्ता क्यों बना मुद्दा
- इंदौर में गायब हो रहे महंगी नस्ल के कुत्ते, जानिए क्या करते हैं डॉग चोर गैंग
एसपी ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अगले दिन जब मोहल्ले वालों ने वो फूटेज देखा तो हंगामा कर दिया और पुलिस पर असंवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. कुछ डॉग लवर्स भी सामने आ गए. मामला बढ़ता देख रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "मामला संज्ञान में आया है. यह दुखद है. घटना की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."