ETV Bharat / state

रीवा में सो रहे कुत्ते को कुचल गई पुलिस की गाड़ी, तड़प-तड़प कर मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - REWA POLICE VEHICLE CRUSHED DOG

रीवा में गश्त के दौरान पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने सड़क पर सो रहे कुत्ते को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गई.

REWA DIAL 100 VEHICLE ACCIDENT DOG death
पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से कुत्ते की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 4:04 PM IST

रीवा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां बीती रात पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने एक कुत्ते को कुचल दिया. हैरानी तो तब हुई जब घटना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कुत्ते को देखकर अनदेखा कर दिया और वे आगे निकल गए. कुत्ते की कुछ देर में तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला बढ़ने पर पुलिस अक्षीधक ने घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

देर रात पुलिस की गश्त के दौरान हुई घटना

घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तरहटी मोहल्ले की है. जहां बुधवार देर रात पुलिस की डायल 100 गाड़ी गश्त कर रही थी. इसी दौरान सड़क के बीचों बीच एक कुत्ता सो रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची. गाड़ी पास पहुंचने पर कुत्ते ने उठकर साइड होने की कोशिश कि लेकिन उससे पहले गाड़ी उसको कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना के बाद पुलिस वालों ने गाड़ी जरूर रोकी, लेकिन कोई बाहर नहीं निकला और चंद सेकेंड में फिर वे आगे बढ़ गए.

सड़क पर सो रहे कुत्ते को पुलिस की गाड़ी ने कुचला (ETV Bharat)

एसपी ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अगले दिन जब मोहल्ले वालों ने वो फूटेज देखा तो हंगामा कर दिया और पुलिस पर असंवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. कुछ डॉग लवर्स भी सामने आ गए. मामला बढ़ता देख रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "मामला संज्ञान में आया है. यह दुखद है. घटना की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."

रीवा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां बीती रात पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने एक कुत्ते को कुचल दिया. हैरानी तो तब हुई जब घटना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कुत्ते को देखकर अनदेखा कर दिया और वे आगे निकल गए. कुत्ते की कुछ देर में तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला बढ़ने पर पुलिस अक्षीधक ने घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

देर रात पुलिस की गश्त के दौरान हुई घटना

घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तरहटी मोहल्ले की है. जहां बुधवार देर रात पुलिस की डायल 100 गाड़ी गश्त कर रही थी. इसी दौरान सड़क के बीचों बीच एक कुत्ता सो रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची. गाड़ी पास पहुंचने पर कुत्ते ने उठकर साइड होने की कोशिश कि लेकिन उससे पहले गाड़ी उसको कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना के बाद पुलिस वालों ने गाड़ी जरूर रोकी, लेकिन कोई बाहर नहीं निकला और चंद सेकेंड में फिर वे आगे बढ़ गए.

सड़क पर सो रहे कुत्ते को पुलिस की गाड़ी ने कुचला (ETV Bharat)

एसपी ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अगले दिन जब मोहल्ले वालों ने वो फूटेज देखा तो हंगामा कर दिया और पुलिस पर असंवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. कुछ डॉग लवर्स भी सामने आ गए. मामला बढ़ता देख रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "मामला संज्ञान में आया है. यह दुखद है. घटना की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.