इंदौर : इंदौर साफ-सफाई के मामले में भले ही कई सालों से नंबर वन आ रहा है लेकिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है. बीच शहर में कई बार चिंताजनक सड़क हादसे हुए हैं. बुधवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता राजेंद्र शर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मॉर्निंग वॉक पर निकले महापौर के पिता को कार ने खतरनाक टक्कर मारी, इससे वह मौके पर गिर गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कार चालक ने पहले साइकिल सवार को मारी टक्कर
ये सड़क हादसा इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुआ. महापौर के पिता रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले. घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी. इसके बाद महापौर के पिता भी कार की चपेट में आ गए. कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए महापौर के पिता को मौके पर मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, बोरिंग मशीन में घुसी बाइक, उड़ गए परखच्चे
- शिवपुरी में एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, देखिए हादसे की भयावह तस्वीरें
हादसे के बाद कार जब्त, ड्राइवर फरार
पुलिस ने कार नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." बताया जाता है कि पुलिस ने हादसे के बाद कार में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कार चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार पता चला है कि कार चालक खातेगांव निवासी है. पुलिस की एक टीम खातेगांव भेजी गई है.