ETV Bharat / state

MP Singrauli वेतन विसंगति के साथ कई मांगों लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन - तन विसंगति के साथ ही कई मांगें

वेतन विसंगति और नियमितीकरण जैसी मांग को लेकर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं. इन्होंने भोपाल में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की. इनका कहना है कि बार-बार सरकार से मांग करने के बाद भी उनकी मांगों का समाधान नहीं हो रहा है. चुनावी साल में अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया इसका अंजाम भुगतना होगा.

Movement of Anganwadi worker
आंगलनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:15 PM IST

सिंगरौली। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि 23 से 28 जनवरी तक चरणबद्ध आंदोलन किया है. अगर इसके बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह आने वाले समय में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट नहीं करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा.

25 हजार वेतन की मांग : संघ की महामंत्री मधुकर सांबले, जिला मंत्री हीरा रानवे ने बताया कि वह सुचारू रूप से आंगनवाड़ी व्यवस्थाओं को संचालित करती हैं. लेकिन उन्हें महज 10 वेतन दिया जा रहा है. जिससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनका वेतनमान बढ़ाकर 25 हजार करना चाहिए. हमारी एक मांग यह भी है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित न हो जाएं, तब तक रिटायरमेंट नहीं किया जाना चाहिए.

ये मांगें भी रखीं : ये भी मांग की गई है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किसी अन्य प्रदेश के आवेदन स्वीकार न किए जाएं. मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र बनाया जाए और सहायिका की नियुक्ति के उपरांत ही नए केंद्रों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. मिनी केंद्र को स्वीकृत न करते हुए पूर्व पूर्ण केंद्र को स्वीकृति दी जाए. इधर लंबे समय से जारी हड़ताल के कारण आंगनबाड़ियों में ताले लटके हुए हैं. बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनएं ठप हैं...

MP Anganwadi Worker: 'बहनों' ने दिया CM शिवराज को आखिरी अल्टीमेटम

अवैध रेत परिवहन में 4 ट्रैक्टर जब्त : सिंगरौली जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. रेत माफिया और अवैध परिवहन की शिकायत के बाद सिंगरौली कलेक्टर के निर्देशन पर खनिज अधिकारी एके राय के द्वारा रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर को जब्त किया. इस घटना के बाद रेत माफिया में हड़कंप मच गया है. सिंगरौली। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई. खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया. कार्रवाई के दौरान ग्राम खोखरी तहसील माड़ा में ट्रैक्टर मालिक सीतापति शाह के बिना नम्बर महिन्द्रा ट्रैक्टर, ग्राम धुम्माडोल तहसील सरई में ट्रैक्टर मालिक सुभाष गुप्ता के बिना नम्बर जॉन डियर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

सिंगरौली। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि 23 से 28 जनवरी तक चरणबद्ध आंदोलन किया है. अगर इसके बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह आने वाले समय में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट नहीं करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा.

25 हजार वेतन की मांग : संघ की महामंत्री मधुकर सांबले, जिला मंत्री हीरा रानवे ने बताया कि वह सुचारू रूप से आंगनवाड़ी व्यवस्थाओं को संचालित करती हैं. लेकिन उन्हें महज 10 वेतन दिया जा रहा है. जिससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनका वेतनमान बढ़ाकर 25 हजार करना चाहिए. हमारी एक मांग यह भी है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित न हो जाएं, तब तक रिटायरमेंट नहीं किया जाना चाहिए.

ये मांगें भी रखीं : ये भी मांग की गई है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किसी अन्य प्रदेश के आवेदन स्वीकार न किए जाएं. मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र बनाया जाए और सहायिका की नियुक्ति के उपरांत ही नए केंद्रों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. मिनी केंद्र को स्वीकृत न करते हुए पूर्व पूर्ण केंद्र को स्वीकृति दी जाए. इधर लंबे समय से जारी हड़ताल के कारण आंगनबाड़ियों में ताले लटके हुए हैं. बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनएं ठप हैं...

MP Anganwadi Worker: 'बहनों' ने दिया CM शिवराज को आखिरी अल्टीमेटम

अवैध रेत परिवहन में 4 ट्रैक्टर जब्त : सिंगरौली जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. रेत माफिया और अवैध परिवहन की शिकायत के बाद सिंगरौली कलेक्टर के निर्देशन पर खनिज अधिकारी एके राय के द्वारा रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर को जब्त किया. इस घटना के बाद रेत माफिया में हड़कंप मच गया है. सिंगरौली। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई. खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया. कार्रवाई के दौरान ग्राम खोखरी तहसील माड़ा में ट्रैक्टर मालिक सीतापति शाह के बिना नम्बर महिन्द्रा ट्रैक्टर, ग्राम धुम्माडोल तहसील सरई में ट्रैक्टर मालिक सुभाष गुप्ता के बिना नम्बर जॉन डियर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.