सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 9 किलो गांजा पुलिस ने जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जानकारी के मुताबिक मुखबिरों ने बरगवां पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मुकेश कुमार के घर गांजा की तस्करी की जा रही है, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर के खिलाफ पहले से ही पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह के द्वारा पुलिस टीम तैयार करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है, वहीं आरोपी मुकेश कुमार की उम्र 20 बताई जा रही है और वह गजरा बहरा गांव का निवासी बताया जा रहा है.
बरगवां पुलिस ने आरोपी के पास से 6 अलग-अलग पैकेट में रखा 9 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही आरोपी के पास से बाइक बाइक जब्त की गई है, वहीं पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.