सीधी। भाजपा सांसद रीति पाठक ने बाजार में मास्क, साबुन बांटकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. लेकिन इस दौरान खुद सांसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गई.सांसद के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. सीधी जिले के लालता चौक पर भाजपा सांसद रीति पाठक और महिला मोर्चा सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मास्क और साबुन बांटे.
इस दौरान सांसद लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती नजर आई. सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए संदेश पर शपथ भी ली. सांसद रीति पाठक ने कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है. अभी भी दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आना थम नहीं रहा है. उससे संक्रमण का खतरा टला नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ खुद और घर को सेनिटाइज करते रहें. मास्क पहनें और हाथ बार-बार साबुन से धोते रहें.