ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक का आयोजन - Bharatiya Janata Party

नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के संबंध में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे सामने कांग्रेस कही नहीं टिकती.

Meeting on urban body election strategy
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:25 PM IST

सीधी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. इसके बाद होटल मधुरम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे सामने कांग्रेस कही नहीं टिकती.

निकाय चुनाव प्रचंड मतों से फतेह करेंगे- कांत देव सिंह

उन्होंने कहा कि 'सुंदर, स्वच्छ और बहुमुखी विकास की ओर बढ़ता हो नगर' इस थीम के साथ भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय के चुनाव में उतरेगी. भाजपा केवल एक दल नहीं बल्कि विजन है. कार्यकर्ता आधारित संगठन है. नगर के विकास का रूट मेप तैयार कर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश के साथ-साथ जिले के आगामी सभी नगरीय निकाय चुनाव प्रचंड मतों से फतेह करेंगे.

बैठक का आयोजन

पश्चिम रेलवे की संभागीय समिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत हुए शामिल


सरकार की जनता के प्रति जवाब देह होगी- कांत देव सिंह

इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नगरीय निकाय चुनाव की संचालन समिति के सदस्य कांत देव सिंह ने कहा कि जनता की मंशा अनुरुप सरकार की जनता के प्रति जवाब देह होगी. हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विजन और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुशल रणनीति और चुनावी कौशल के साथ-साथ जन-जन की लोकप्रियता है.

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमारे सामने कहीं नहीं टिकती. यह मां, बेटा और बेटी की पार्टी है. इसका कोई जनाधार नहीं है. इस बात को गुजरात में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव ने साबित किया है. पार्टी का एक ही मंत्र है, विकास और सर्वांगीण विकास.

सीधी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. इसके बाद होटल मधुरम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे सामने कांग्रेस कही नहीं टिकती.

निकाय चुनाव प्रचंड मतों से फतेह करेंगे- कांत देव सिंह

उन्होंने कहा कि 'सुंदर, स्वच्छ और बहुमुखी विकास की ओर बढ़ता हो नगर' इस थीम के साथ भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय के चुनाव में उतरेगी. भाजपा केवल एक दल नहीं बल्कि विजन है. कार्यकर्ता आधारित संगठन है. नगर के विकास का रूट मेप तैयार कर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश के साथ-साथ जिले के आगामी सभी नगरीय निकाय चुनाव प्रचंड मतों से फतेह करेंगे.

बैठक का आयोजन

पश्चिम रेलवे की संभागीय समिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत हुए शामिल


सरकार की जनता के प्रति जवाब देह होगी- कांत देव सिंह

इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नगरीय निकाय चुनाव की संचालन समिति के सदस्य कांत देव सिंह ने कहा कि जनता की मंशा अनुरुप सरकार की जनता के प्रति जवाब देह होगी. हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विजन और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुशल रणनीति और चुनावी कौशल के साथ-साथ जन-जन की लोकप्रियता है.

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमारे सामने कहीं नहीं टिकती. यह मां, बेटा और बेटी की पार्टी है. इसका कोई जनाधार नहीं है. इस बात को गुजरात में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव ने साबित किया है. पार्टी का एक ही मंत्र है, विकास और सर्वांगीण विकास.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.