सीधी। आदिवासी बहुल कुसमी तहसील के नायब तहसीलदार पर आज्ञात लोगों ने बीती रात जानलेवा हमला कर दिया है. जिसमें नायब तहसीलदार लवलेश मिश्र गंभीर रूप से हो गए हैं. मामले की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कलेक्टर रविन्द्र चौधरी सहित तमाम प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल पहुंचा.
बता दें पहले नायब तहसीलदार को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सीधी रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी हालत में कोई सुधार ना होने पर फिर रीवा रेफर किया गया.उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बदमाशों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए हैं.
जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार अपने सरकारी आवास के सामने रात साढ़े 9 बजे के आस-पास ठहल रहे थे, उसी बीच बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया.
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस टीम मौके पहुंची. लेकिन अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नायब तहसीलदार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने मुताबिक नायब तहसीलदार जब घर के बाहर टहल रहे थे, इसी बीच वहां से दो शराबी गुजरे, जिन्हें तहसीलदार ने रोका था, आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने ही हमला किया हो.