सीधी। जिले में मृतक का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से शहर का मुख्य मार्ग दो घंटे तक बाधित रहा, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी.
वही पीड़ित परिजनों का कहना है कि तीन दिन से कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की जा रही थी कि मृतक के अपहरण होने के बाद हत्या हो सकती है, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया और कल मोहनिया घाटी में एक पेड़ पर मृतक का शव फांसी पर लटकता मिला.
इस मामले में दो दिन पहले ईटीवी भारत ने एक खबर दिखाई थी, जिसमें संतोष साहू ने शंकर साहू पर घर मे आग लगाने का फर्जी मामला दर्ज कराया था.
वही इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.