सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी सहित पांच जिलों में कोविड संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक ली. सीएम ने निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गों के साथ प्रभावी कदम उठाएं. गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए ग्राम स्तर की आपदा प्रबंधन समितियों को सक्रिय करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान के माध्यम से घर-घर सर्वे कर कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र पहचान कर उनके उपचार की व्यवस्था करें. मुख्यमंत्री कोविड रोगी उपचार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनता कर्फ्यू के सख्त अनुपालन के लिए निर्देशित किया.
लगातार कोविड टेस्ट की कार्याप्रणाली जारी
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं. जिले को प्रतिदिन 600 कोविड टेस्ट का लक्ष्य मिला हैं, जिसके तहत प्रतिदिन लगभग 693 टेस्ट किए जा रहे हैं. इस सप्ताह 192 प्रतिदिन के मान से संक्रमित मरीज मिल रहें हैं, जबकि इसके पूर्व 214 संक्रमित मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे. वहीं इस सप्ताह का सीएजीआर छह से घटकर 3.2 प्रतिशत हो गया हैं. साथ ही पॉजीटिविटी 30.6 प्रतिशत से घटकर 28.5 प्रतिशत हो गई हैं.
सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम
ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन
कलेक्टर ने बताया कि 235 ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जबकि 78 पंचायतें कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई हैं. वहीं संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 493 माइक्रों कंटेनमेंट जोन और 132 मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
175 लोगों पर दर्ज कराई गई FIR
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा हैं. इसमें लोगों का भी सहयोग मिल रहा हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 175 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. 92 दुकानों को सील किया गया हैं.
इनकी रही उपस्थिति
एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत आरके शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा उपस्थित रहे.