सीधी। सोन नदी पर बने घड़ियाल-मगरमच्छ अभ्यारण को लेकर जिले की नदियों में हो रहे अवैध खनन पर चुरहट से बीजेपी विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. सोन नदी का सीना छलनी कर रेत निकाला जा रहा है, जिससे घड़ियाल अभ्यारण को नुकसान पहुंच रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता खुलेआम मंत्रियों और कलेक्टर पर रुपए लेने की बात कहते हैं, उमरिया जिले में बीजेपी ने पहले भी धरना दिया था. उमराह नदी पूरी तरह माफियाओं ने तबाह कर दी है. हम तो कहते हैं कि बगैर मंत्रियों के संरक्षण के रेत माफिया कुछ नहीं कर सकते.
वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशासन लगातार रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जबकि बीजेपी नेता ने कहा कि प्रशासन दिखावे की कार्रवाई करता है, जिले में अनेक जगहों पर नदियों से रेत निकाली जा रही है. कांग्रेस पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है.