सीधी। कोतवाली थाना क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहे छात्र के साथ दो बदमाशों ने जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, मारपीट के बाद उसका ठेला भी पलटा दिया. पीड़ित फरियादी अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा. जहां घंटों इंतजार करने के बाद उसकी गुहार सुनी गई.
सीधी जिले में बात- बात पर मारपीट की घटनाओं में विराम नहीं लग रहा है. कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला रमेश एमएससी का छात्र है, गरीबी के चलते सब्जी बेच कर किसी तरह अपना जीवन यापन करता है. इलाके के ही रहने वाले एक दबंग ने उसे घर बुलाया. रमेश ने मना करते हुए कहा कि, ठेला घर के अंदर नहीं जा पायेगा. इसी बात से खफा होकर किसी अमन व एक अन्य ने छात्र रमेश को लात घूसों से पिटाई कर दी और उसका ठेला पलट दिया. गरीब रोता हुआ थाना पहुंचा, जहं घंटों इंतजार के बाद उसकी रिपोर्टर लिखी गई.
बहरहाल,पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि, उसने ठेला घर के अंदर ले जाने से इनकार कर दिया, पुलिस ने छात्र की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है.