ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने हटवाए होर्डिंग्स और पोस्टर - आचार संहिता लागू

उपचनावों की घोषणा के बाद शिवपुरी जिले में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने झंडे, बैनर और होर्डिंग्स उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं प्रत्याशियों को खुद ही होर्डिंग्स हटाने की हिदायत दी गई है.

administration removed Political hoardings and posters
प्रशासन ने हटवाए होर्डिंग्स और पोस्टर
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:21 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने मंगलवार को पोहरी, बैराड़ और भटनावर में अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और पोस्टर उतरवाए. साथ ही प्रत्याशियों को हिदायत दी गई कि खुद अपने होर्डिंग्स उतरवा लें, बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि पोहरी समेत नगर परिषद बैराड़ और पंचायतों में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स बैनर उतरवाए जा रहे हैं. उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रत्याशी खुद अपने होर्डिंग्स उतरवा लें और अनुमति लेकर ही लगाए. बैराड़ में नगर परिषद सीएमओ, विद्युत विभाग के जेई और नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल और अन्य जगह लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स-पोस्टर हटवाने का अभियान शुरू कर दिया है.

एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के जिम्मेदार लोग खुद अपने होर्डिंग्स-पोस्टर हटवा लें अन्यथा आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई होगी. चुनाव घोषणा होने के तुरंत बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने उपचुनाव आचार संहिता के मद्देनजर मंगलवार को जगह-जगह लगे झंडे, बैनर और होर्डिंग्स उतार कर जब्त कर लिए हैं.

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने मंगलवार को पोहरी, बैराड़ और भटनावर में अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और पोस्टर उतरवाए. साथ ही प्रत्याशियों को हिदायत दी गई कि खुद अपने होर्डिंग्स उतरवा लें, बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि पोहरी समेत नगर परिषद बैराड़ और पंचायतों में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स बैनर उतरवाए जा रहे हैं. उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रत्याशी खुद अपने होर्डिंग्स उतरवा लें और अनुमति लेकर ही लगाए. बैराड़ में नगर परिषद सीएमओ, विद्युत विभाग के जेई और नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल और अन्य जगह लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स-पोस्टर हटवाने का अभियान शुरू कर दिया है.

एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के जिम्मेदार लोग खुद अपने होर्डिंग्स-पोस्टर हटवा लें अन्यथा आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई होगी. चुनाव घोषणा होने के तुरंत बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने उपचुनाव आचार संहिता के मद्देनजर मंगलवार को जगह-जगह लगे झंडे, बैनर और होर्डिंग्स उतार कर जब्त कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.