ETV Bharat / state

हैवान बना पति! पत्नी से बोला-तुम बड़े भाई के साथ रहने लगो और मैं तुम्हारी छोटी बहन से शादी कर लूंगा - एमपी हिंदी न्यूज

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है, महिला ने बताया कि ससुराल वाले दहेज मांग कर रहे हैं, मना करने पर जेठ के साथ शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Allegations of harassment on husband in Shivpuri
शिवपुरी में पति पर प्रताड़ना के आरोप
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 4:49 PM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ठुनी गांव में एक विवाहिता को अपने पति की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विवाहिता पर जेठ से जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया गया, जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे घर से भगा दिया. महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

शिवपुरी में पति पर प्रताड़ना के आरोप

विवाहिता ने बताया दर्द: महिला के अनुसार, ''मेरी शादी दो वर्ष पहले ठुनी गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. पिता ने शादी में घर गृहस्थी का सभी सामान सहित बाइक और ढाई लाख नगद दिए थे. शादी के एक साल के भीतर पति का असली चेहरा सामने आने लगा, वह मुझे प्रताड़ित करने लगा. इस बीच मुझे एक बेटा भी पैदा हुआ, लेकिन पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई''.

छोटे कद का था जेठ, नहीं हुई थी शादी: ''मेरा एक जेठ भी है जिसका कद बहुत ही कम है, छोटे कद का होने के चलते जिसकी शादी नहीं हो सकी थी. ससुरालियों ने जेठ की शादी के कई प्रयास किए थे परंतु सभी प्रयास असफल रहे. फिर एक दिन उसके सास ने कहा कि अपने मायके से 2 लाख रुपए लाओ या फिर बड़े बेटे के साथ रहने लगो. यहीं से मेरे जीवन की परेशानियों का दौर शुरू हुआ''.

पति ने मेरी छोटी बहिन से शादी की रखी बात: ''सास द्वारा की गई घिनोनी बात को मैंने अपने पति को बताई तो पति भी यही बात कहने लगा कि उसके बड़े भाई की शादी नहीं हो पा रही है, हमारी शादी को भी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, तुम बड़े भाई के साथ रहने लगो और तुम्हारी छोटी बहिन से में शादी कर लूंगा. मैंने ऐसा करने से मना किया तो पति 2 लाख रुपए की मांग करने लगा, इसके बाद पति की प्रताड़ना बढ़ने लगी''.

हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, केरोसिन डालकर लगाई आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बेडरूम में लाने लगा लड़कियां: पीड़िता के अनुसार, "पति की यातनाएं बढ़ने लगीं, वह पड़ोस की रहने वाली एक लड़की को रात में बेडरूम में लाता और मुझे बाहर कर देता. जितने समय वह मेरे बेडरूम में रहता तब तक में दरबाजे के बाहर खड़ी रहती. लड़की के जाने के बाद पति मेरे साथ अप्राकृतिक कृत्य करता, कई प्रकार से यौन प्रताड़ना देता, परन्तु में चुप रहती थी. जब इसकी शिकायत उसने अपने पिता से की तो पिता ससुराल मिलने आए थे. ससुरालियों ने मेरे पिता की बेज्जती की थी. उसी समय मैं अपने पिता के साथ अपने मायके रहने आ गई".

ससुर बोला आरोप निराधार: विवाहिता के ससुर ने बहू के सभी आरोप निराधार बताए हैं. ससुर के अनुसार, एक दिन उसके नाती की तबियत खराब को गई थी उसे अस्पताल ले जाने में देरी हो गई थी बहू ने अपने पिता को फोन कर बुला लिया था. बहू का पिता शराब के नशे में घर पहुंचा था और झगड़ा कर अपनी बेटी को साथ ले गया.

पति बोला-पत्नी मायके वालों के बहकावे में: पति ने पत्नी के सभी आरोपों को झूठा बताया है. पति का कहना है कि "उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है यह बात सत्य है, परन्तु बड़े भाई के साथ संबंध बनाने के आरोप पूर्णतः निराधार हैं. उसकी पत्नी अपने माता-पिता के बहकावे में आकर झूठे आरोप लगा रही है". इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने सहित एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ठुनी गांव में एक विवाहिता को अपने पति की यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विवाहिता पर जेठ से जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया गया, जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे घर से भगा दिया. महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

शिवपुरी में पति पर प्रताड़ना के आरोप

विवाहिता ने बताया दर्द: महिला के अनुसार, ''मेरी शादी दो वर्ष पहले ठुनी गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. पिता ने शादी में घर गृहस्थी का सभी सामान सहित बाइक और ढाई लाख नगद दिए थे. शादी के एक साल के भीतर पति का असली चेहरा सामने आने लगा, वह मुझे प्रताड़ित करने लगा. इस बीच मुझे एक बेटा भी पैदा हुआ, लेकिन पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई''.

छोटे कद का था जेठ, नहीं हुई थी शादी: ''मेरा एक जेठ भी है जिसका कद बहुत ही कम है, छोटे कद का होने के चलते जिसकी शादी नहीं हो सकी थी. ससुरालियों ने जेठ की शादी के कई प्रयास किए थे परंतु सभी प्रयास असफल रहे. फिर एक दिन उसके सास ने कहा कि अपने मायके से 2 लाख रुपए लाओ या फिर बड़े बेटे के साथ रहने लगो. यहीं से मेरे जीवन की परेशानियों का दौर शुरू हुआ''.

पति ने मेरी छोटी बहिन से शादी की रखी बात: ''सास द्वारा की गई घिनोनी बात को मैंने अपने पति को बताई तो पति भी यही बात कहने लगा कि उसके बड़े भाई की शादी नहीं हो पा रही है, हमारी शादी को भी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, तुम बड़े भाई के साथ रहने लगो और तुम्हारी छोटी बहिन से में शादी कर लूंगा. मैंने ऐसा करने से मना किया तो पति 2 लाख रुपए की मांग करने लगा, इसके बाद पति की प्रताड़ना बढ़ने लगी''.

हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, केरोसिन डालकर लगाई आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बेडरूम में लाने लगा लड़कियां: पीड़िता के अनुसार, "पति की यातनाएं बढ़ने लगीं, वह पड़ोस की रहने वाली एक लड़की को रात में बेडरूम में लाता और मुझे बाहर कर देता. जितने समय वह मेरे बेडरूम में रहता तब तक में दरबाजे के बाहर खड़ी रहती. लड़की के जाने के बाद पति मेरे साथ अप्राकृतिक कृत्य करता, कई प्रकार से यौन प्रताड़ना देता, परन्तु में चुप रहती थी. जब इसकी शिकायत उसने अपने पिता से की तो पिता ससुराल मिलने आए थे. ससुरालियों ने मेरे पिता की बेज्जती की थी. उसी समय मैं अपने पिता के साथ अपने मायके रहने आ गई".

ससुर बोला आरोप निराधार: विवाहिता के ससुर ने बहू के सभी आरोप निराधार बताए हैं. ससुर के अनुसार, एक दिन उसके नाती की तबियत खराब को गई थी उसे अस्पताल ले जाने में देरी हो गई थी बहू ने अपने पिता को फोन कर बुला लिया था. बहू का पिता शराब के नशे में घर पहुंचा था और झगड़ा कर अपनी बेटी को साथ ले गया.

पति बोला-पत्नी मायके वालों के बहकावे में: पति ने पत्नी के सभी आरोपों को झूठा बताया है. पति का कहना है कि "उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है यह बात सत्य है, परन्तु बड़े भाई के साथ संबंध बनाने के आरोप पूर्णतः निराधार हैं. उसकी पत्नी अपने माता-पिता के बहकावे में आकर झूठे आरोप लगा रही है". इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने सहित एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.