ETV Bharat / state

नारी फिर 'बेचारी': पार्टी से देर से लौटा पति, पत्नी ने कारण पूछा तो जिंदा जला दिया - आरोपी पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया

शिवपुरी (Shivpuri) के ग्राम रमपुरा अछरोनी में पति के पार्टी से लेट लौटने पर पत्नी झगड़ा करने लगी, तो पति ने मिट्टी तेल डालकर उसे आग लगा दी. इस दौरान महिला 90 फीसदी तक जल गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

नारी फिर 'बेचारी'
नारी फिर 'बेचारी'
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:53 PM IST

शिवपुरी(Shivpuri)। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा अछरोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति के पार्टी से लेट लौटने पर पत्नी झगड़ने लगी, तो गुस्से में पति ने उसे जिंदा जला दिया. वारदात को अंजाम देने में सास, देवर और देवरानी ने भी मदद की. फिलहाल महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वह 90 फीसदी तक जल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.

पार्टी कर देरी से घर आने पर विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमपुरा अछरोनी निवासी कुलवंत सिंह गांव का आरएमपी डॉक्टर है. वह शनिवार की रात पत्नी को बिना बताए कहीं पार्टी में रुक गया था. वह पार्टी से ही खाना खाकर घर लौटा था. इसी बात पर उसकी पत्नी नाराज हो गई और कुलवंत से झगड़ने लगी. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मिट्टी तेल डालकर अपनी पत्नी को आग लगा दी.

नारी फिर 'बेचारी'

सड़क पर बने मौत के 'गड्ढे': स्कूटी सवार दो युवतियां पानी से भरे गड्ढे में गिरीं, एक की मौत, एक गंभीर

सास, देवर और देवरानी ने भी की मदद

इस जघन्य आपराधिक वारदात में पीड़ित महिला की सास, देवर अविनाश, देवरानी ने भी आरोपी पति कुलवंत का सहयोग किया था. आग लगने के बाद महिला अपनी जान बचाने के लिए दौड़ती हुई घर के बाहर भागी. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीड़िता के देवर अविनाश की गिरफ्तारी भी हो गई है. वहीं पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज जारी है.

शिवपुरी(Shivpuri)। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा अछरोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति के पार्टी से लेट लौटने पर पत्नी झगड़ने लगी, तो गुस्से में पति ने उसे जिंदा जला दिया. वारदात को अंजाम देने में सास, देवर और देवरानी ने भी मदद की. फिलहाल महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वह 90 फीसदी तक जल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.

पार्टी कर देरी से घर आने पर विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमपुरा अछरोनी निवासी कुलवंत सिंह गांव का आरएमपी डॉक्टर है. वह शनिवार की रात पत्नी को बिना बताए कहीं पार्टी में रुक गया था. वह पार्टी से ही खाना खाकर घर लौटा था. इसी बात पर उसकी पत्नी नाराज हो गई और कुलवंत से झगड़ने लगी. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मिट्टी तेल डालकर अपनी पत्नी को आग लगा दी.

नारी फिर 'बेचारी'

सड़क पर बने मौत के 'गड्ढे': स्कूटी सवार दो युवतियां पानी से भरे गड्ढे में गिरीं, एक की मौत, एक गंभीर

सास, देवर और देवरानी ने भी की मदद

इस जघन्य आपराधिक वारदात में पीड़ित महिला की सास, देवर अविनाश, देवरानी ने भी आरोपी पति कुलवंत का सहयोग किया था. आग लगने के बाद महिला अपनी जान बचाने के लिए दौड़ती हुई घर के बाहर भागी. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीड़िता के देवर अविनाश की गिरफ्तारी भी हो गई है. वहीं पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज जारी है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.