शिवपुरी। खनियाधाना के वार्ड में सफाई अभियान का असर नहीं दिख रहा है. विभिन्न स्थानों पर लगा कूड़े का अंबार व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं. चारों तरफ बस गंदगी की फैली है जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. वार्ड वासियों का कहना है कि कोरोना महामारी के समय में मजबूरन इस गंदगी के बीच रहना पड़ता है. मच्छरों की वजह से छोटे-छोटे बच्चों में लगातार बीमारियां फैलती रहती हैं. कई बार नगर पालिका और वार्ड मेंबर को असुविधा से अवगत कराया लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई.
जब वार्ड पार्षद आशीष जैन से बात की तो उनका कहना है कि वार्ड नंबर एक में पिछले पांच साल में जितने कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं, वह कभी भी वार्ड नंबर एक में नहीं हुए थे. करोड़ों की लागत से आरसीसी रोड का निर्माण, विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, नालियों पर जाली लगवाना और हर एक घर तक पीने के पानी की व्यवस्था करवाना, ऐसे अनेक कार्य अपने कार्यकाल में करवाए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा अनदेखी की जाती है, जिस वजह से वार्ड में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है.
बता दें कि इस वार्ड में चारों तरफ गंदगी का माहौल है. पूर्व में गंदगी के कारण वार्ड एक में डेंगू से एक छात्र की मौत भी हो गई थी, इसके बाद भी नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया और ना ही नगर परिषद ने वार्ड नंबर एक की गंदगी को दूर किया. वहीं नगर परिषद जगह-जगह बैनर पोस्टर फ्लेक्स लगवाकर अपनी वाहवाही लूट रही है, लेकिन गंदगी को दूर नहीं किया जा रहा है.
इस मामले में नगर परिषद सीएमओ विनय भट्ट का कहना है कि हमारे पास बजट नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बजट खनियाधाना नगर परिषद में ही नहीं है या फिर सभी नगर परिषद में? जबकि खनियाधाना नगर परिषद में ना तो कोई विकास कार्य किए जा रहे हैं ना ही कोई स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी को दूर किया जा रहा है.