ETV Bharat / state

Shivpuri News: ऑफिस के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला वनकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस - शिवपुरी में वन विभाग कर्मचारी का शव मिला

शिवपुरी में वन विभाग के एक कर्मचारी का शव ऑफिस के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शिवपुरी में बीच सड़क पर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है.

Shivpuri news
शिवपुरी में वन विभाग कर्मचारी का शव मिला
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:37 PM IST

शिवपुरी में बीच सड़क पर युवक से मारपीट

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के एक कमरे में वन विभाग के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोलारस के गर्ल्स हॉस्टल के पास रहने वाला 48 वर्षीय मुकेश राजावत वन विभाग में स्थाई कर्मचारी के तौर पर पदस्थ था. राजावत ने वन विभाग में नौकरी की शुरुआत अस्थाई कर्मचारी के तौर पर वर्ष 1989 ने की थी कुछ वर्ष ही पहले उसे स्थाई कर्मचारी बना दिया गया था मुकेश राजावत के दो बेटे और एक पत्नी है.

वनकर्मी की मौत पर अधिकारी का बयान

जांच में जुटी पुलिस: वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश राजावत हर रोज की तरह बीती रात भी अपनी ड्यूटी पर आया था. दोपहर वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नौशाद को वन कार्यालय के एक कमरे की खिड़की में उसे शव दिखाई दिया, पास जाकर देखा तो वह शव मुकेश राजावत का था. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

बीच सड़क पर मारपीट: शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल इस वीडियो में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े रिहायशी इलाके में एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार करौटा निवासी 22 साल के सौरव यादव ने बताया कि 15 दिन पहले दीपक जाटव से राम मंदिर पर झगड़ा हो गया था.

आरोपियों ने तहसील के सामने एचडीएफसी बैंक के पास गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर जान से मारने की नियत से कट्टा फायर कर दिया. जिसके बाद बुरी तरीके से पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोग रिपोर्ट करने गए तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा. इस पूरे मामले में करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी में बीच सड़क पर युवक से मारपीट

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के एक कमरे में वन विभाग के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोलारस के गर्ल्स हॉस्टल के पास रहने वाला 48 वर्षीय मुकेश राजावत वन विभाग में स्थाई कर्मचारी के तौर पर पदस्थ था. राजावत ने वन विभाग में नौकरी की शुरुआत अस्थाई कर्मचारी के तौर पर वर्ष 1989 ने की थी कुछ वर्ष ही पहले उसे स्थाई कर्मचारी बना दिया गया था मुकेश राजावत के दो बेटे और एक पत्नी है.

वनकर्मी की मौत पर अधिकारी का बयान

जांच में जुटी पुलिस: वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश राजावत हर रोज की तरह बीती रात भी अपनी ड्यूटी पर आया था. दोपहर वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नौशाद को वन कार्यालय के एक कमरे की खिड़की में उसे शव दिखाई दिया, पास जाकर देखा तो वह शव मुकेश राजावत का था. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

बीच सड़क पर मारपीट: शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल इस वीडियो में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े रिहायशी इलाके में एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार करौटा निवासी 22 साल के सौरव यादव ने बताया कि 15 दिन पहले दीपक जाटव से राम मंदिर पर झगड़ा हो गया था.

आरोपियों ने तहसील के सामने एचडीएफसी बैंक के पास गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर जान से मारने की नियत से कट्टा फायर कर दिया. जिसके बाद बुरी तरीके से पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोग रिपोर्ट करने गए तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा. इस पूरे मामले में करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.