ETV Bharat / state

Shivpuri:आदिवासियों से लूटे दो ट्रैक्टर जंगल में छोड़कर भागे बदमाश, पुलिस ने जब्त किए

शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वरपुरा से लूटे गए दोनों ट्रैक्टर पुलिस ने मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा के जंगल से बरामद कर लिए हैं. लुटेरे पुलिस को देख जंगल में भाग गए.

riminals fled leaving two tractors looted
दो ट्रैक्टर जंगल में छोड़कर भागे बदमाश
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 4:27 PM IST

शिवपुरी। जिले के ग्राम ईश्वरपुरा में वन विभाग द्वारा नर्सरी लगवाई जा रही है. उक्त नर्सरी से बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने दो ट्रैक्टर आदिवासी मजूदरों पर फायर करते हुए लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की. विवेचना के दौरान बैराड़ थाने पर पदस्थ एसआई अरविंद चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुरी नंबर के दो ट्रैक्टर देवरा के जंगल में खड़े हुए हैं. ट्रैक्टरों के साथ कुछ लोग भी हैं. सूचना के आधार पर उन्होंने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और ट्रैक्टर जब्ती के लिए रवाना हो गए.

शिवपुरी में अपराध की ये खबरें भी पढ़ें

पुलिस को देखकर भागे : गुरुवार की देर शाम उन्होंने देवरा के जंगल से दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए और बैराड़ ले आए, इसके बाद ट्रैक्टर तेंदुआ पुलिस के सुपुर्द किए गए. पुलिस की मानें तो जिस समय पुलिस मुखबिर द्वारा जंगल में बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां पर ट्रैक्टर लूट कर ले जाने पांच बदमाश दिखाई दिए. संभवत: वह वहां आराम कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देख वह जंगल में भाग गए. पुलिस फोर्स कम होने की वजह से पुलिस बदमाशों की घेराबंदी करने में असफल रही. ऐसे में पुलिस को सिर्फ ट्रैक्टर ही हाथ लग सके. कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि हमारे यहां जो ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसके आधार पर पुलिस द्वारा की गई विवेचना के क्रम में मुखबिरों की सूचना पर हमने मुरैना जिले के जंगलों से ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं. आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

शिवपुरी। जिले के ग्राम ईश्वरपुरा में वन विभाग द्वारा नर्सरी लगवाई जा रही है. उक्त नर्सरी से बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने दो ट्रैक्टर आदिवासी मजूदरों पर फायर करते हुए लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की. विवेचना के दौरान बैराड़ थाने पर पदस्थ एसआई अरविंद चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुरी नंबर के दो ट्रैक्टर देवरा के जंगल में खड़े हुए हैं. ट्रैक्टरों के साथ कुछ लोग भी हैं. सूचना के आधार पर उन्होंने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और ट्रैक्टर जब्ती के लिए रवाना हो गए.

शिवपुरी में अपराध की ये खबरें भी पढ़ें

पुलिस को देखकर भागे : गुरुवार की देर शाम उन्होंने देवरा के जंगल से दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए और बैराड़ ले आए, इसके बाद ट्रैक्टर तेंदुआ पुलिस के सुपुर्द किए गए. पुलिस की मानें तो जिस समय पुलिस मुखबिर द्वारा जंगल में बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां पर ट्रैक्टर लूट कर ले जाने पांच बदमाश दिखाई दिए. संभवत: वह वहां आराम कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देख वह जंगल में भाग गए. पुलिस फोर्स कम होने की वजह से पुलिस बदमाशों की घेराबंदी करने में असफल रही. ऐसे में पुलिस को सिर्फ ट्रैक्टर ही हाथ लग सके. कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि हमारे यहां जो ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसके आधार पर पुलिस द्वारा की गई विवेचना के क्रम में मुखबिरों की सूचना पर हमने मुरैना जिले के जंगलों से ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं. आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.