शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 11 के मानीपुरा में रहने वाली में एक 18 साल की स्टूडेंट ने अल्सर की बीमारी के चलते दोपहर में घर के कमरे में सुसाइड कर लिया. कोलारस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी है. भाई के बयान के आधर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घर पर नहीं था कोई: जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11 के मानीपुरा में रहने वाली एक 18 साल की स्टूडेंट सुमित जाटव पुत्री पप्पू जाटव ने आज उस समय घर पर आत्महत्या कर ली. जब उसके परिजन मां भाई-बहन सभी खेत पर गए थे. मृतिका के पिताजी रिश्तेदारी में एक कार्य्रकम में शामिल होने गए थे.
मृतिका के भाई ने दी जानकारी: परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस को मृतिका के भाई ने बताया कि मेरी बहन अल्सर की बीमारी से परेशान रहती थी. उसका इलाज भी चल रहा था. भाई के मुताबिक, वह प्रतिदिन अपनी मां और बहन के साथ खेत पर भी जाती थी. वह कल भी वह खेत पर गई हुई थी, लेकिन बुधबार के दिन खेत पर नहीं गई जब मम्मी खेत से खाना लेने घर वापस लौटी. तो मम्मी ने बहन को आवाज लगाई. पर उसने नहीं सुनी तो मां ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो बहन की लाश कमरे के थी.
पन्ना में कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, डॉ. की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने की आत्महत्या
जांच में जुटी पुलिस: कोलारस थाना पुलिस ने स्टूडेंट के शव को कोलारस पोस्टमार्टम हाउस के भेजकर डेड बॉडी का पीएम करा कर सब परिजनों को सौंप दिया है. इस पूरे मामले में कोलारस थाने में पदस्थ ASI राम सिंह भिलाला का कहना है कि, मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. युवती के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके बाद पुलिस युवती के सुसाइड करने का कारण पता लगाने में भी जुटी हुई है.