ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: चुनावी रंजिश में भिड़े 2 पक्ष, एक दर्जन लोग घायल, 30 के खिलाफ केस दर्ज - शिवपुरी में चुनावी रंजिश में भिड़े 2 पक्ष

शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से हुए हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 30 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

shivpuri crime news
शिवपुरी में चुनावी रंजिश में भिड़े 2 पक्ष
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:28 PM IST

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के काठी में पंचायत चुनाव से चली आ रही रंजिश थमने का नाम नही ले रही है. इसी रंजिश के चलते दिसम्बर माह में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सामूहिक गैंग रेप का मामला तक दर्ज करा दिया था. जानकारी के अनुसार, चुनावी रंजिश खेरू धाकड़ एव ठाकुर लाल धाकड़ के बीच चल रही है. खेरू धाकड़ का उम्मीदवार चुनाव हार गया और ठाकुर लाल धाकड़ का उम्मीदवार विजयी हुआ तो दोनों में चुनावी रंजिश बढ़ गई. इसी को लेकर ग्राम गढ़ खेरू धाकड़ ने ठाकुर लाल धाकड़ पर हमला बोल दिया. इस विवाद में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित बदरवास थाना प्रभारी अनिल भरद्वाज मौके पर पहुंचे पूरे मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 30 लोगों को आरोपी बनाया है.

रोजगार सहायक को रोककर मारपीट: रोजगार सहायक मुकेश धाकड़ ने बताया कि वह ''ग्राम रेन्जा में आधार कार्ड जोड़ने गया था. तभी लौटते समय खेरू धाकड़ सहित अन्य लोगों ने मेरी बुलेरो गाड़ी के आगे ट्रैक्टर ट्राली लगा दी और गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी. तत्काल मैंने घर जानकारी दी तो बचाव करने आए ठाकुर लाल धाकड़, सुखलाल जाटव, मनोज धाकड़ पर भी हमला कर दिया, जिससे वह लोग भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया''. रोजगार सहायक मुकेश धाकड़ की रिपोर्ट पर 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें पूर्व सरपंच खेरू धाकड़, हरिचरण धाकड़, उमेश धाकड़, अजित धाकड़, अनिल धाकड़, सचिन धाकड़, प्रिया धाकड़, मुनेश धाकड़, बलवीर धाकड़, जयमण्डल धाकड़, माहूरुख खान, अजीत बान, पहलवान धाकड़, अरविन्द्र धाकड़, भोला उर्फ धर्मेन्द्र धाकड, पदम धाकड़, बालकिशन धाकड़ आदि शामिल हैx.

पुराने विवाद को लेकर राजीनामे का बनाया दबाव: दूसरे पक्ष के पूर्व सरपंच खेरू धाकड़ ने बताया कि ''मैं ग्राम गढ़ में रामकृष्ण की दुकान पर बैठा था. तभी ठाकुर लाल धाकड़ 12 लोगों के साथ बुलेरो एव बुलट गाड़ियों से आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. वह पूर्व में हुए विवाद को लेकर राजीनामे की बात करने लगे. मेरे परिवार के लोग बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई''. उनके साथ मारपीट करने वालों में ठाकुर लाल धाकड़, रोजगार सहायक मुकेश धाकड़, ईश्वर लाल धाकड़, मनोज धाकड़, गोविंद धाकड़, राजधर धाकड़, अवधेश धाकड़, रघुनाथ धाकड़, नत्था धाकड़, दिनेश यादव, रामकृष्ण जाटव शामिल हैं.

Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़े

इन धाराओं में केस दर्ज: पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 308, 147, 148, 149, 323, 294, 506, 427 एवं हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि ''दोनों के बीच में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है''.

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के काठी में पंचायत चुनाव से चली आ रही रंजिश थमने का नाम नही ले रही है. इसी रंजिश के चलते दिसम्बर माह में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सामूहिक गैंग रेप का मामला तक दर्ज करा दिया था. जानकारी के अनुसार, चुनावी रंजिश खेरू धाकड़ एव ठाकुर लाल धाकड़ के बीच चल रही है. खेरू धाकड़ का उम्मीदवार चुनाव हार गया और ठाकुर लाल धाकड़ का उम्मीदवार विजयी हुआ तो दोनों में चुनावी रंजिश बढ़ गई. इसी को लेकर ग्राम गढ़ खेरू धाकड़ ने ठाकुर लाल धाकड़ पर हमला बोल दिया. इस विवाद में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित बदरवास थाना प्रभारी अनिल भरद्वाज मौके पर पहुंचे पूरे मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 30 लोगों को आरोपी बनाया है.

रोजगार सहायक को रोककर मारपीट: रोजगार सहायक मुकेश धाकड़ ने बताया कि वह ''ग्राम रेन्जा में आधार कार्ड जोड़ने गया था. तभी लौटते समय खेरू धाकड़ सहित अन्य लोगों ने मेरी बुलेरो गाड़ी के आगे ट्रैक्टर ट्राली लगा दी और गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी. तत्काल मैंने घर जानकारी दी तो बचाव करने आए ठाकुर लाल धाकड़, सुखलाल जाटव, मनोज धाकड़ पर भी हमला कर दिया, जिससे वह लोग भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया''. रोजगार सहायक मुकेश धाकड़ की रिपोर्ट पर 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें पूर्व सरपंच खेरू धाकड़, हरिचरण धाकड़, उमेश धाकड़, अजित धाकड़, अनिल धाकड़, सचिन धाकड़, प्रिया धाकड़, मुनेश धाकड़, बलवीर धाकड़, जयमण्डल धाकड़, माहूरुख खान, अजीत बान, पहलवान धाकड़, अरविन्द्र धाकड़, भोला उर्फ धर्मेन्द्र धाकड, पदम धाकड़, बालकिशन धाकड़ आदि शामिल हैx.

पुराने विवाद को लेकर राजीनामे का बनाया दबाव: दूसरे पक्ष के पूर्व सरपंच खेरू धाकड़ ने बताया कि ''मैं ग्राम गढ़ में रामकृष्ण की दुकान पर बैठा था. तभी ठाकुर लाल धाकड़ 12 लोगों के साथ बुलेरो एव बुलट गाड़ियों से आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. वह पूर्व में हुए विवाद को लेकर राजीनामे की बात करने लगे. मेरे परिवार के लोग बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई''. उनके साथ मारपीट करने वालों में ठाकुर लाल धाकड़, रोजगार सहायक मुकेश धाकड़, ईश्वर लाल धाकड़, मनोज धाकड़, गोविंद धाकड़, राजधर धाकड़, अवधेश धाकड़, रघुनाथ धाकड़, नत्था धाकड़, दिनेश यादव, रामकृष्ण जाटव शामिल हैं.

Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़े

इन धाराओं में केस दर्ज: पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 308, 147, 148, 149, 323, 294, 506, 427 एवं हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि ''दोनों के बीच में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.