शिवपुरी। खनियाधाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-8 स्थित नीमतलैया मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है. आजादी के 72 वर्ष गुजर गए, लेकिन नीमतलैया मोहल्ला अभी तक एक पक्की सड़क के लिए तरस रहा है. मोहल्ला वासियों का कहना है कि, कई सालों से कीचड़ और गंदगी देख रहे हैं. आलम ये है कि, छोटे-छोटे बच्चों को कोचिंग सहित अन्य कार्यों के लिए कीचड़ और गंदगी में से गुजर कर जाना पड़ता है. इस गंदगी से गुजर कर बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
यहां के रहवासियों ने कई बार आवेदन के माध्यम से नगर परिषद और विधायक से मांग की, मगर किसी ने एक नहीं सूनी. जिम्मेदार केवल हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. वार्ड वासी 5 साल से पक्की सड़त की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. रोड निर्माण तो दूर, चारों तरफ पसरी गंदगी को भी नहीं हटाया गया. यहां के लोगों की हालत खराब है.
वार्ड वासियों का कहना है कि, पक्की सड़क के आभाव में वो लोग बेहद परेशान हैं. इस समस्या को न तो वार्ड पार्षद, नगर परिषद और न ही विधायक सुन रहे हैं. ऐसे में मजबूर होकर कीचड़ और गंदगी में से गुजरना पड़ रहा है. बहरहाल इस पूरी समस्या को लेकर नगर परिषद सीएमओ विनय भट्ट ने कहा कि, ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसी कोई बात है, तो दिखवाया जाएगा.