ETV Bharat / state

सीएम ने पूछा अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत अधिक क्यों? कलेक्टर ने दिया ये जवाब - review meeting of corona situation

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में कोविड की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की खपत को लेकर जानकारी ली और सवाल किए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:31 AM IST

शिवपुरी। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की अधिक खपत हो रही है, ऐसा क्यों? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब यह सवाल पूछा तो कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लीकेज है. इसलिए खपत अधिक हो रही है, हम लीकेज को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

सीएम ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी सहित अंचल के सभी जिलों के अधिकारियों और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवपुरी जिले में ऑक्सीजन खपत की जानकारी भी मांगी.

क्षमता से अधिक हो रही है ऑक्सीजन खर्च
इस पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव बोले कि यहां क्षमता से अधिक ऑक्सीजन खर्च हो रही है. जिला अस्पताल का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन खर्च होने का अनुपात 1.1 होना चाहिए जो अभी 1.6 है. ऐसे में ऑक्सीजन का नुकसान हो रहा है, जो उचित नहीं है. इसका जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बने ऑक्सीजन सप्लाई करने के चेंबर में लीकेज की समस्या है. इसलिए ऑक्सीजन की खपत अधिक हो रही है. इसे दूर करने के लिए आज ही सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर को निर्देश देंगे.

जो वार्ड कोरोना मुक्त करेंगे, मिलेगा सम्मान
बैठक के दौरान सीएम ने कहा, कि जो गांव और शहरी क्षेत्र अपने वार्ड कोरोना मुक्त करेंगे, उन्हें 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा. लोगों में कोरोना रोकने को लेकर उत्साह बढ़े, इसलिए मुख्यमंत्री ने कोरोना रोकने के बेहतर प्रयास करने वालों को सम्मानित करने की बात कही है.


एमपी में सभी के लिए एक जैसी कोरोना योद्धा योजना, शिवराज कैबिनेट में हुआ फैसला

संक्रमण दर 36 % से घटकर 16 फीसदी हुई
बैठक में बताया गया कि शिवपुरी में संक्रमण दर 16%है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार शिवपुरी की संक्रमण दर 36% थी. यह अच्छी बात है, लेकिन अभी इसमें सुधार की जरूरत है. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों का सहयोग लिया जा सकता है.

शिवपुरी। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की अधिक खपत हो रही है, ऐसा क्यों? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब यह सवाल पूछा तो कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लीकेज है. इसलिए खपत अधिक हो रही है, हम लीकेज को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

सीएम ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी सहित अंचल के सभी जिलों के अधिकारियों और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवपुरी जिले में ऑक्सीजन खपत की जानकारी भी मांगी.

क्षमता से अधिक हो रही है ऑक्सीजन खर्च
इस पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव बोले कि यहां क्षमता से अधिक ऑक्सीजन खर्च हो रही है. जिला अस्पताल का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन खर्च होने का अनुपात 1.1 होना चाहिए जो अभी 1.6 है. ऐसे में ऑक्सीजन का नुकसान हो रहा है, जो उचित नहीं है. इसका जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बने ऑक्सीजन सप्लाई करने के चेंबर में लीकेज की समस्या है. इसलिए ऑक्सीजन की खपत अधिक हो रही है. इसे दूर करने के लिए आज ही सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर को निर्देश देंगे.

जो वार्ड कोरोना मुक्त करेंगे, मिलेगा सम्मान
बैठक के दौरान सीएम ने कहा, कि जो गांव और शहरी क्षेत्र अपने वार्ड कोरोना मुक्त करेंगे, उन्हें 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा. लोगों में कोरोना रोकने को लेकर उत्साह बढ़े, इसलिए मुख्यमंत्री ने कोरोना रोकने के बेहतर प्रयास करने वालों को सम्मानित करने की बात कही है.


एमपी में सभी के लिए एक जैसी कोरोना योद्धा योजना, शिवराज कैबिनेट में हुआ फैसला

संक्रमण दर 36 % से घटकर 16 फीसदी हुई
बैठक में बताया गया कि शिवपुरी में संक्रमण दर 16%है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार शिवपुरी की संक्रमण दर 36% थी. यह अच्छी बात है, लेकिन अभी इसमें सुधार की जरूरत है. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों का सहयोग लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.