शिवपुरी। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शिवपुरी के सभी मेन रास्तों को सील कर दिया है. अब यहां से किसी भी व्यक्ति की आने जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस के मुताबिक, शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के आदेश के बाद यह रास्ते किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में भी नहीं खुले जाएंगे.
सरकार ने स्वदेशी की जगह विदेशी वैक्सीन का दिया ऑर्डर, खरीदे 45 लाख डोज
- पुलिस अधीक्षक का आदेश
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के इस आदेश के बाद शहर के स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस निर्णय का समर्थन करते हैं, उन्हें अगर अपने घर पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर की भी दूरी तय करनी पड़े तो वह कर सकते हैं, लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में भी अगर रास्ते नहीं खोले गए तो उनके लिए समस्या पैदा हो सकती है. शिवपुरी के लोगों ने आगे कहा कि उन्हें इमरजेंसी की स्थिति में इन रास्तों से जाने दिया जाए ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से वह बच सकें.