श्योपुर। जिले की एक ग्राम पंचायत के लोग इस लॉकडाउन के प्रति इतने गंभीर हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से न सिर्फ खुद को घरों में बंद कर रखा है बल्कि पूरी पंचायत को ही लॉकडाउन कर दिया है. रास्तों पर पानी के टैंकर रखवा कर उन पर लिखवा दिया है कि रिश्तेदार और अन्य लोगों का पंचायत में आना मना है.
लोगों ने जगह-जगह पेंट करवाकर लिखवा दिया है कि कोरोना के बचाव के लिए बाहरी यात्री और रिश्तेदारों का पंचायत में आना मना है. यही नहीं इस ग्राम पंचायत के लोग पुलिसकर्मियों के साथ पंचायत के बाहर सड़कों पर पहरा भी दे रहे हैं. जिसके लिए ग्रामीणों ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों की ड्यूटी भी लगा रखी है. इस लॉकडाउन के बाद अब पंचायत में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा साथ ही पंचायत का कोई भी व्यक्ति बिना किसी जरूरी काम के पंचायत से बाहर नहीं निकलते.