श्योपुर। जंगल में मजदूरी कर रहे मजदूरों को वन विभाग के अधिकारियों ने मजदूरी का भुगतान नहीं किया, जिससे वे परेशान हैं, जिसके चलते मजदूरों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष वृजराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया और मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई. मजदूरों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष वृजराज सिंह चौहान उनके साथ वन मंडल के डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचे और मजदूरों की समस्या से अवगत कराने के बाद मजदूरी दिलाने की मांग की.
मजदूरों का आरोप है कि वन विभाग के नाकेदार और डिप्टी रेंजर अपने रिश्तेदारों के खातों में जमा कर उनकी मजदूरी के रुपए हड़प लिए गए, इसी वजह से उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान कराया जाए. ताकि वह अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें.
विराज सिंह चौहान का कहना है कि जंगल में 20 साल से मजदूर नहीं मिल रहे हैं, डीएफओ ने जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे वन मंत्री से मिलेंगे.