श्योपुर। हाल ही प्रदेश सरकार द्वारा मप्र कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में अध्यादेश द्वारा संशोधन किया गया है, जिससे अब मंडी मॉडल एक्ट के विरोध होने लगा है. कर्मचारियों ने हड़ताल के साथ सड़कों पर उतरने के चेतावनी दी है. बताया गया कि निजी मंडियों से किसानों और उपभोक्ताओं को लूटने की साजिश रची जा रही है. श्योपुर कृषि उपज मंडी में मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में मंडी कर्मचारी परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.
इस दौरान कर्मचारियों ने मॉडल एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार लागू किए गए मॉडल एक्ट को वापस ले. मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की चेतावनी भी अधिकारियों ने दी है.
कृषि उपज मंडियों में लागू किए गए मॉडल एक्ट का विरोध श्योपुर जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेशभर की सभी मंडियों में किया जा रहा है. कृषि उपज मंडी कर्मचारियों का कहना है कि मॉडल मंडी एक्ट से व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि किसानों को भी नुकसान होगा.