श्योपुर। कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला पंचायत CEO हर्ष सिंह और प्रशासनिक अमले के साथ कराहल की तीन ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन के निर्माण काम के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची. इस दौरान उन्हें पनबाड़ा में चैकडैम पर अनियमितताएं मिली. साथ ही बेहतर काम नहीं दिखाई देने पर कलेक्टर ने नाराजगी भी जताई. कलेक्टर ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए पंचायतों में मजदूरों से शत-प्रतिशत काम कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंस के निमयों का पालन किया जाए.
बता दें, पनबाड़ा, दुबड़ी और गढ़ला पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान SDM विजय यादव भी कलेक्टर के साथ थे. कलेक्टर ने अधिकारियों को काम की निगरानी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही SDM विजय यादव, जनपद CEO एसएस भटनागर को निर्माण कार्यों की हर दिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
तालाब चैकडेम पर चल रहे निर्माण काम में लगे मजदूरों को सोशल डिस्टेंस रखने के आदेश दिए. साथ ही पंचायत सचिव को गांव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूर लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि निर्माण काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.