ETV Bharat / state

छिमछिमा मंदिर, जहां अंधी हो गई थी औरंगजेब की सेना, 200 साल में पहली बार लगा मेले पर प्रतिबंध - मेला पर कोरोना वायरस के चलते प्रतिबंध लगा

छिमछिमा हनुमान की महिमा अनोखी है, तभी श्रद्धालु यहां पर दौड़े चले आते हैं. बताया जाता है कि औरंगजेब की सेना जब इस मंदिर पर चढ़ाई कर रही थी, तो सभी सैनिक अंधे हो गए और उन्हें वापस लौटना पड़ा. छिमछिमा मंदिर में हर साल लाखों की तादात में लोग दर्शन करने पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रशासन ने यहां लगने वाले मेले को भी इजाजत नहीं दी है. सीमाओं को लॉक कर दिया गया है. 200 साल से लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा.

chhimchhima hanuman temple
छिमछिमा हनुमान मंदिर
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:00 PM IST

श्योपुर। विजयपुर से 9 किलोमीटर दूर घने जंगल में चमत्कारी छिमछिमा मंदिर पर इस साल 22 अगस्त को मेले का आयोजन नहीं होगा. यहां धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. राज्य शासन के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक के निर्देश के बाद छिमछिमा मंदिर पर लगने वाले मेले पर भी रोक लगा दी है. छिमछिमा मंदिर पर हनुमान जी की चमत्कारी मूर्ति है, जो कि स्वयं भू है.

चमत्कारी छिमछिमा मंदिर

मंदिर परिसर में एक चमत्कारी कुंड भी है, जिसका पानी कभी नहीं सूखता. यहां भीषण गर्मी पड़ने पर सभी तालाब और कुएं सूख जाते हैं, लेकिन कुंड कभी नहीं सूखता है. इस पानी से कई लोगों की बीमारियां दूर हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यह पहला मौका है, जब 200 साल से लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा.

chhimchhima hanuman
छिमछिमा हनुमान

हनुमान की शक्ति से अंधी हुई थी औरंगजेब की सेना

इस मंदिर पर भाद्रपद माह के शनिवार और मंगलवार को हर साल एक मेला का आयोजन होता है, जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु आते हैं. जानकारों ने बताया कि औरंगजेब जब भारत के सभी मंदिरों पर आक्रमण कर रहा था, तब औरंगजेब की सेना ने इस मंदिर पर चढ़ाई करने की कोशिश भी की थी, बताया जाता है कि छिमछिमा हनुमान जी की शक्ति से औरंगजेब की सेना अंधी हो गई और इस मंदिर से उल्टे पांव भाग गई. मंदिर की उत्तर दिशा में अभी भी सेना और तोफ गोलों के निशान चट्टानों पर देखे जा सकते हैं.

Miracle pool
चमत्कारी कुंड

छिमछिमा मंदिर मेला पर प्रतिबंध

SDOP यश बिजोरिया ने बताया कि इस बार छिमछिमा मंदिर पर लगने वाला मेला कोरोना वायरस के चलते प्रतिबंध कर दिया गया है. इस मेले में ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी जिले के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस मेले में अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस साल मेला प्रतिबंध कर दिया गया है. 22 से 25 अगस्त तक विजयपुर की सभी सीमाएं लॉक रहेंगी.

temple
मंदिर

उन्होंने बताया कि आसपास के सभी थाना प्रभारी की ड्यूटी लगा दी गई है. पुलिस लाइन से फोर्स को भी बुला लिया गया है. कोरोना वायरस के चलते भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए यह तैयारी कर ली है. SDOP ने सभी लोगों से अपील की है कि मेले में कोई ना आए और यदि कोई आता है तो उसके वाहन पर चलानी कार्रवाई की जाएगी.

Temple shikhar
मंदिर का शिखर

श्योपुर। विजयपुर से 9 किलोमीटर दूर घने जंगल में चमत्कारी छिमछिमा मंदिर पर इस साल 22 अगस्त को मेले का आयोजन नहीं होगा. यहां धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. राज्य शासन के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक के निर्देश के बाद छिमछिमा मंदिर पर लगने वाले मेले पर भी रोक लगा दी है. छिमछिमा मंदिर पर हनुमान जी की चमत्कारी मूर्ति है, जो कि स्वयं भू है.

चमत्कारी छिमछिमा मंदिर

मंदिर परिसर में एक चमत्कारी कुंड भी है, जिसका पानी कभी नहीं सूखता. यहां भीषण गर्मी पड़ने पर सभी तालाब और कुएं सूख जाते हैं, लेकिन कुंड कभी नहीं सूखता है. इस पानी से कई लोगों की बीमारियां दूर हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यह पहला मौका है, जब 200 साल से लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा.

chhimchhima hanuman
छिमछिमा हनुमान

हनुमान की शक्ति से अंधी हुई थी औरंगजेब की सेना

इस मंदिर पर भाद्रपद माह के शनिवार और मंगलवार को हर साल एक मेला का आयोजन होता है, जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु आते हैं. जानकारों ने बताया कि औरंगजेब जब भारत के सभी मंदिरों पर आक्रमण कर रहा था, तब औरंगजेब की सेना ने इस मंदिर पर चढ़ाई करने की कोशिश भी की थी, बताया जाता है कि छिमछिमा हनुमान जी की शक्ति से औरंगजेब की सेना अंधी हो गई और इस मंदिर से उल्टे पांव भाग गई. मंदिर की उत्तर दिशा में अभी भी सेना और तोफ गोलों के निशान चट्टानों पर देखे जा सकते हैं.

Miracle pool
चमत्कारी कुंड

छिमछिमा मंदिर मेला पर प्रतिबंध

SDOP यश बिजोरिया ने बताया कि इस बार छिमछिमा मंदिर पर लगने वाला मेला कोरोना वायरस के चलते प्रतिबंध कर दिया गया है. इस मेले में ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी जिले के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस मेले में अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस साल मेला प्रतिबंध कर दिया गया है. 22 से 25 अगस्त तक विजयपुर की सभी सीमाएं लॉक रहेंगी.

temple
मंदिर

उन्होंने बताया कि आसपास के सभी थाना प्रभारी की ड्यूटी लगा दी गई है. पुलिस लाइन से फोर्स को भी बुला लिया गया है. कोरोना वायरस के चलते भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए यह तैयारी कर ली है. SDOP ने सभी लोगों से अपील की है कि मेले में कोई ना आए और यदि कोई आता है तो उसके वाहन पर चलानी कार्रवाई की जाएगी.

Temple shikhar
मंदिर का शिखर
Last Updated : Aug 21, 2020, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.