श्योपुर। श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. जहां मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
![New corona positives found in sheopur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:30:49:1597230049_mp-she-01-covid-19-blast-pkg-mp10035_12082020162712_1208f_01735_713.jpg)
पॉजिटिव मिले मरीजों में 16 विजयपुर, चार श्योपुर और 5 कराहल क्षेत्र के हैं. जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 सेन्टर डेगदा में भर्ती किया गया है. स्वास्थ विभाग अब मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करना शुरू कर दिया है.
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 321 पर पहुंच गया है. जिनमें से 246 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 हो गई है.