शाजापुर। कोरोना काल के चलते शाजापुर के बड़ोदिया क्षेत्र में डाली जा रही पाइप लाइन का काम पिछले चार महीने से बंद पड़ा था. लोगों की शिकायत पर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने एजेंसी के ठेकेदार और इंजीनियरों को फटकार लगाकर जल्द काम करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पाइप लाइन का कार्य तेजी से चालू हो गया है.
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में नल जल योजना के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 4 माह से काम बंद पड़ा था. जिसको लेकर लोगों ने कई बार पूर्व जल संसाधन मंत्री एवं शाजापुर विधायक से शिकायत की थी. जिस पर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने पाइप लाइन डालने वाली एजेंसी के ठेकेदार और इंजीनियरों की बैठक लेकर जमकर फटकार लगाई थी.
साथ ही पाइप लाइन बिछाने का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए थे. विधायक की फटकार के बाद पाइप लाइन का कार्य करने वाली एजेंसी ने काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. इंजीनियर और ठेकेदार का कहना है कि आगामी 2 से 3 माह में काम पूरा हो जाएगा.